Kusal Mendis Record: टी20 एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के सुपर-4 राउंड का आखिरी मुकाबला शुक्रवार, 26 सितंबर को भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले में कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) अपनी बल्लेबाज़ी से धमाल मचाकर एक साथ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) का बड़ा टी20I रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। जी हां, ऐसा ही हो सकता है। दरअसल, इस मुकाबले में कुसल मेंडिस (11 मैचों में 277 रन) अगर सिर्फ 5 रन भी बनाते हैं तो भी वो टी20 एशिया कप में अपने 282 रन पूरे कर लेंगे और इसी के साथ इस टूर्नामेंट में पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद रिज़वान (6 मैचों में 281 रन) को पछाड़ते हुए चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। इतना ही नहीं, अगर कुसल मेंडिस भारत के खिलाफ 23 रनों की पारी खेलते तो वो टी20 एशिया कप में अपने 300 रन पूरे कर लेंगे और इसी के साथ ये कारनामा करने वाले सिर्फ और सिर्फ तीसरे खिलाड़ी होंगे। जान लें कि टी20 एशिया कप के इतिहास में सिर्फ विराट कोहली (10 मैचों में 429 रन) और पथुम निसांका (11 मैचों में 327 रन) ने ही 300 या उससे ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया है। इसके अलावा दुबई के मैदान पर कुसल मेंडिस भारत के गेंदबाज़ों के खिलाफ अगर एक छक्का भी जड़ते हैं तो भी वो टी20 एशिया कप में अपने 13 छक्के पूरे कर लेंगे और इसी के साथ भारतीय टीम के पूर्व टी20 कप्तान रोहित शर्मा को पछाड़ते हुए इस टूर्नामेंट में अफगानी खिलाड़ी नजीबुल्लाह जादरान के साथ संयुक्त रूप से चौथे सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। जान लें कि रोहित शर्मा ने टूर्नामेंट में 9 मैचों में 12 छक्के ठोकने का कारनामा किया है, वो फिलहाल इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर मौजूद हैं। कुल मिलाकर कुसल मेंडिस के पास एक साथ रोहित शर्मा और मोहम्मद रिज़वान का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है, ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वो दुबई के मैदान पर अपने बैट से धमाल मचाकर भारत के खिलाफ ये रिकॉर्ड बना पाते हैं या नहीं। Also Read: LIVE Cricket Scoreश्रीलंका का पूरा स्क्वाड: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिल मिशारा, कुसल परेरा, चरिथ असलंका (कप्तान), दासुन शनाका, कामिंदु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेलालेज, दुष्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा, नुवानिदु फर्नांडो, बिनुरा फर्नांडो, चमिका करुणारत्ने, जेनिथ लियानगे, मथीशा पथिराना, महीश थीक्षाना।
You may also like
Vivo X200 Pro 2025: 200MP कैमरे के साथ पेश हुआ मोबाइल फोटोग्राफी का नया राजा
सौरभ भारद्वाज ने मोदी सरकार के रेल सुधारों की तारीफ, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की सफाई व्यवस्था से प्रभावित
Vladimir Putin Praised Narendra Modi : व्लादिमीर पुतिन ने की नरेंद्र मोदी की तारीफ, भारत को अमेरिकी टैरिफ घाटे से उबारने के लिए उठाएंगे कदम
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण: वैश्विक चुनौतियों के बीच भारत की 8 प्रतिशत GDP ग्रोथ की तैयारी
Maruti WagonR Price Drop- GST 2.0 लागू होने के बाद वैगन आर हुई सस्ती, जानिए पूरी डिटेल्स