
India vs West Indies Test Series 2025: वेस्टइंडीज के खिलाफ अक्टूबर की शुरूआत से दो टेस्ट मैच की सीरीज खेली जानी है और बुधवार (24 सितंबर) को टीम चुने जाने के लिए ऑनलाइन मीटिंग होगी। खबरों के अनुसार इस सीरीज में दाएं हाथ के बल्लेबाज करुण नायर की टीम से छुट्टी हो सकती है।
इंग्लैंड के खिलाफ हाल में हुए एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी से नायर ने भारतीय टीम में वापसी की थी। हालाँकि, जो लोग मायने रखते हैं उनके बीच यह धारणा है कि वह इसका पूरा लाभ उठाने में नाकाम रहे। नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैच खेले औऱ सिर्फ 25 की औसत से 205 रन बनाए, आठ पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक आया।
यह आकड़े इसलिए भी मामलू लगलते हैं क्योंकि उस सीरीज़ में बल्लेबाज़ों का दबदबा रहा था, दोनों टीमों के बीच कुल 7,000 से ज़्यादा रन बने, जिसमें 21 शतक और 29 अर्धशतक शामिल थे। ऐसे में नायर का बेस्ट स्कोर सिर्फ 57 रन रहा, जो ओवल टेस्ट की पहली पारी में आया।
बता दें कि नायर ने घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन के चलते 8 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की थी।
वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली सीरीज में नायर की जगह बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को मौका मिल सकता है, जिन्होंने कुछ दिन पहले ही ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ हुए मुकाबले में 150 रन की शानदार पारी खेली थी। नायर को लेकर चिंता की बात इसलिए भी है क्योंकि वह अगस्त की शुरुआत में इंग्लैंड से लौटने के बाद से अब तक कोई प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेले हैं। बता दें कि पडिक्कल आखिरी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम का हिस्सा थे।
नायर के अलावा भारतीय टीम में ज्यादा बदलाव होते मुश्किल लग रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ ओल्ड ट्रैफोर्ड टेस्ट में सीधे पैर में लगी चोट से ऋषभ पंत पूरी तरह नबीं उबर पाए हैं, ऐसे में उनका इस सीरीज में खेलना मुश्किल है। इस समय वह बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब की प्रकिया से गुजर रहे हैं। ध्रुव जुरेल जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ हाल में शतक लगाया है, वह प्रमुख विकेटकीपर के रूप में और एन जगदीशन बैकअप विकेटकीपर के तौर पर चुने जा सकते हैं।
तेज गेंदबाज आकाशदीप पूरी तरह फिट नहीं है इसलिए उनका चुना जाना मुश्किल है। नितीश रेड्डी के 15वें खिलाड़ी के रूप में चुने जाने की संभावना है, लेकिन यह अब तक पक्का नहीं है।
भारत औऱ वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट अहमदाबाद (2 से 6 अक्टूबर) और दूसरा टेस्ट नई दिल्ली (10 से 14 अक्टूबर) में खेला जाएगा।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम
Also Read: LIVE Cricket Scoreशुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, नितीश रेड्डी और एन जगदीशन।
You may also like
Dinesh Karthik की हो गई मौज, Hong Kong Sixes 2025 के लिए बने Team India के कप्तान
ताबड़तोड़ ऑफर! फोन के दाम में टैबलेट्स, Amazon Sale में सस्ते Tablet पर भी 4000 तक की छूट
दुनिया का सबसे ताकतवर जूस, जिसे पीते ही शरीर में आ जाती है ताकत और सभी लोग रोग दूर
बसपा में जाने की अटकलों पर आजम बोले- जेल में किसी से बात नहीं, अनुमान लगाने वाले ही बताएं
जीएसटी में कटौती से लोगों में खुशी की लहर, ग्राहक बोले- एसयूवी की खरीद पर 80,000 रुपए की बचत हुई