Next Story
Newszop

टी20 फॉर्मेट में पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त है टीम इंडिया का रिकॉर्ड

Send Push
image भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को एशिया कप 2025 का हाई-वोल्टेज मैच खेला जाना है। टी20 फॉर्मेट के एशिया कप में अब तक दोनों देश तीन बार आमने-सामने रहे हैं, जिसमें टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा।

भारत ने 27 फरवरी 2016 को पाकिस्तान के विरुद्ध मुकाबला पांच विकेट से अपने नाम किया था। पड़ोसी मुल्क को 17.3 ओवरों में महज 83 रन पर समेटने के बाद भारत ने 15.3 ओवरों में मैच अपने नाम कर लिया।

इसके बाद दोनों देशों के बीच टी20 फॉर्मेट के एशिया कप में 28 अगस्त 2022 को भिड़ंत हुई। दुबई के मैदान पर पाकिस्तानी टीम 19.5 ओवरों में 147 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत ने 19.4 ओवरों में पांच विकेट शेष रहते जीत दर्ज की।

भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप (टी20 फॉर्मेट) में तीसरी भिड़ंत 4 सितंबर 2022 को हुई, जिसमें पाकिस्तान ने पांच विकेट से जीत दर्ज की।

टीम इंडिया इस मैच में पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी। भारत ने 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 181 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान ने 19.5 ओवरों में मुकाबला अपने नाम कर लिया।

दोनों देशों के बीच साल 2007 से अब तक टी20 इतिहास में कुल 13 मैच खेले गए हैं। टीम इंडिया ने 9 मुकाबलों में जीत दर्ज की, जबकि पाकिस्तान सिर्फ एक ही मैच अपने नाम कर सका। इसके अलावा, एक मैच टाई रहा।

टीम इंडिया इस मैच में पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी। भारत ने 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 181 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान ने 19.5 ओवरों में मुकाबला अपने नाम कर लिया।

Also Read: LIVE Cricket Score

भारत ने एशिया कप 2025 में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की है। टीम इंडिया ने यूएई के खिलाफ अपना पहला मैच 9 विकेट से जीता। दूसरी ओर, पाकिस्तान की टीम ने ओमान के खिलाफ 93 रन से मुकाबला अपने नाम किया है।

Article Source: IANS

You may also like

Loving Newspoint? Download the app now