लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव पीठ में चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के बाकी बचे मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। लखनऊ ने उनकी जगह न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज विलियम ओरूर्के को 3 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया है।
मयंक उन तीन खिलाड़ियों में से एक थे जिन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन किया था, 11 करोड़ रुपये में। वह अक्टूबर 2024 के बाद चोट के चलते क्रिकेट से दूर थे औऱ शुरूआती मुकाबलों में टीम का हिस्सा नहीं थे। मयंक ने आईपीएल 2025 में केवल दो मैच खेले - मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के खिलाफ। बता दें कि मयंक ने पिछले आईपीएल सीजन में लगातार 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सबको प्रभावित किया था, जिसके बाद उन्हें भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का भी मौका मिला।
Fast and Furious! Kiwi pacer Will ORourke joins the Super Giants family! He replaces Mayank Yadav who is set to miss the rest of the season due to injury. pic.twitter.com/Gq8YKY8oTs
mdash; Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) May 15, 2025मयक की जगह टीम में आए ओरूर्के पहली बार टी-20 फ्रेंचाइज क्रिकेट खेलेंगे। उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 5 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें 5 विकेट लिए हैं। इसके अलावा 10 टेस्ट और 17 वनडे मैच में देश का प्रतिनिधित्व किया है।
You may also like
चिदंबरम के बयान पर बोले तरुण चुघ, 'विपक्ष के नेता भी मान चुके हैं, इंडी गठबंधन बिखर चुका है'
इंसानियत शर्मसार! भाइयों के लालच के चलते अंतिम संस्कार के लिए तरसती रही मां की लाश, जानिए क्यों हुआ खूनी संघर्ष
विल जैक्स भारत लौटे, सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट
एक ऐसा गांव, जहां चलती है 'कोबरा की हुकूमत'... 600 लोगों की आबादी में छिपे हैं वर्षों पुराने राज
प्रशासन ने बिना किसी पूर्व सूचना के हटाई दुकानें : बाबूलाल मरांडी