India vs UAE Asia Cup 2025: भारत के ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने बुधवार (10 सितंबर) को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए अभिषेक ने 187.50 की स्ट्राईक रेट से 16 गेंदों में 30 रन की पारी खेली, जिसमें दो चौके और तीन छक्के जड़े। अभिषेक ने भारतीय पारी की पहली ही गेंद पर हैदर अली के खिलाफ छक्का जड़ा। अभिषेक भारत के चौथे क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने एक टी-20 पारी की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा है।
उनसे पहले रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन ने ही यह कारनामा किया था।
टी-20 इंटरनेशनल पारी की पहली गेंद पर छक्का जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज
रोहित शर्मा बनाम आदिल राशिद, अहमदाबाद 2021
यशस्वी जायसवाल बनाम सिकंदर रजा, हरारे 2024
संजू सैमसन बनाम जोफ्रा आर्चर, मुंबई 2025
अभिषेक शर्मा बनाम हैदर अली, दुबई 2025
गौरतलब है कि इस मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने यूएई को 9 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद यूएई की टीम 13.1 ओवर में 57 रन पर ऑलआउट हो गई।
इसके जवाब में भारतीय टीम ने अपने टी-20 इंटरनेशनल इतिहास का सबसे तेज लक्ष्य हासिल किया और 4.3 ओवर में 1 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली। भारत को एकमात्र झटका अभिषेक के रूप में लगा। उनके अलावा टीम के उप-कप्तान शुभमन गिल ने 9 गेंदों में नाबाद 20 रन बनाए।
Also Read: LIVE Cricket Scoreकुलदीप यादव को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 2.1 ओवर में 7 रन देकर 4 विकेट लिए।
You may also like
वीरेंद्र सहवाग की बीवी BCCI अध्यक्ष के साथ कर रही डेट! छिडा महाभारत
अनुपम खेर ने तीन किरदारों का लुक किया शेयर, 'अपनी काबिलियत का एहसास कराते रहना चाहिए'
बारिश के मौसम में साँपों को रखना है` घर से दूर? तो करें इस चीज़ का छिड़काव, कौसों दूर भागेंगे सांप
Government Scheme: सरकार इस योजना में देती है तीन लाख रुपए तक का लोन, जान लें
IND vs WI दूसरे टेस्ट के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11 आई सामने, भारतीय टीम में 3 और वेस्टइंडीज टीम में 2 बदलाव