India vs Australia 3rd T20I: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड (Tim David 1000 T20I Runs) ने रविवार (2 नवंबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होबार्ट के बैलेरीव ओवल स्टेडियम में तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से इतिहास रच दिया।
नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे डेविड ने 194.74 की स्ट्राईक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों में74 रन की पारी खेली,जिसमें 8 चौके और 5 छक्के जड़े। इस दौरान उन्होंने 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
देश के लिए सबसे तेज 1000 टी-20 इंटरनेशनल रन
इस पारी के दौरन डेविड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपने 1000 रन पूरे कर लिए। इसके साथ ही वह एक देश के लिए सबसे कम गेंदों में 1000 टी-20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। वह 569 गेंदों में इस आंकड़े तक पहुंचे हैं। डेविड ने भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़ा, जिन्होंने भारत के लिए 573 गेंदों में 1000 टी-20 इंटरनेशनल रन पूरे किए थे।
T20I में किसी देश के लिए सबसे तेज़ 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी
569 गेंदें - टिम डेविड (ऑस्ट्रेलिया)
573 गेंदें - सूर्यकुमार यादव (भारत)
604 गेंदें - ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया)
611 गेंदें - फिन एलन (न्यूजीलैंड)
ऑस्ट्रेलिया के लिए एक साल में सबसे ज्यादा छक्के
ऑस्ट्रेलिया के लिए एक कैलेंडर साल में टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड डेविड ने अपने नाम कर लिया। डेविड साल 2025 में इस फॉर्मेट में 35 छक्के जड़े हैं। उन्होंने ट्रैविस हेड को पीछे छोड़ा,जिन्होंने साल 2024 में 33 छक्के जड़े थे।
Most T20I Sixes for Australia in a year 35: Tim David (2025) 33: Travis Head (2024) 31: Aaron Finch (2018) 29: Mitchell Marsh (2025) ◎ 28: Shane Watson (2012)
mdash; The Cricket Panda (@TheCricketPanda) November 2, 2025 Also Read: LIVE Cricket Scoreगौरतलब है कि डेविड के नाम इस फॉर्मेट में 1500 से ज्यादा रन दर्ज हैं। वह इससे पहले सिंगापुर के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते थे। उन्होंने सिंगापुर के लिए 14 पारियों में 558 रन बनाए हैं।
You may also like

नेशनल लेवल के तीरंदाजी खिलाड़ी की ट्रेन से गिरने से मौत

भाजपा 'यूज एंड थ्रो' वाली पार्टी, अब नीतीश कुमार को भी समझ आ गया : अखिलेश यादव

प्रधानमंत्री मोदी ने राजधानी पटना में एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में किया रोड शो

फलोदी में भीषण सड़क हादसा: टेंपो ट्रैवलर ट्रक से टकराया, 15 श्रद्धालुओं की मौत

पुरुषों के सीने की बनावट और भाग्य के संकेत




