Smriti Mandhana Record: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने शनिवार, 20 सितंबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले (IN-W vs AU-W 3rd ODI) में 63 गेंदों पर 17 चौके और 5 छक्कों की मदद से 125 रनों की शानदार शतकीय पारी खेलकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि इसी के साथ उन्होंने कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।
टूटा विराट कोहली का महारिकॉर्ड: इस मुकाबले मेंस्मृति मंधाना ने 50 गेंदों में शतक ठोका जिसके साथ ही उन्होंनेविराट कोहली का भारत के लिए ODI फॉर्मेट में सबसे तेज शतक जड़ने का 12 साल पुराना महारिकॉर्ड तोड़ दियाहै। विराट ने साल 2013 में जयपुर के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 52 गेंदों पर सेंचुरी ठोकी थी।
सुजी बेट्स के बडे़ रिकॉर्ड की कर ली बराबरी: भारतीय दिग्गज बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना ODI क्रिकेट में अपनी 13 सेंचुरी पूरी कर चुकी हैं, जिसके साथ ही उन्होंने सुजी बेट्स के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। अब स्मृति मंधाना वुमेंस ODI में सयुंक्त रूप सेदूसरी सबसे ज्यादा सेंचुरी जड़ने वाली खिलाड़ी बन गईं हैं। इस लिस्ट में नंबर-1 पर मेग लैनिंग हैं, जिन्होंने 15 ODI सेंचुरी ठोकी।
वुमेंस ODI की दूसरी सबसे तेज सेंचुरी: स्मृति मंधाना ने दिल्ली के मैदान पर 50 गेंदों पर शतक ठोककर वुमेंस ODI के इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक पूरा किया है। उन्होंने इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी करेन रोल्टन को पछाड़ा जिन्होंने साल 2000 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 57 गेंदों पर शतक ठोका था। जान लें कि ये वुमेंस ODI में सबसे तेज शतक का महारिकॉर्ड मेग लैनिंग के नाम दर्ज है, जिन्होंने साल 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ 45 गेंदों पर शतक ठोका था।
When the scoreboard looks scary, number looks scarier. #ViratKohli #SmritiMandhana Watch #INDvAUS 3rd ODI LIVE NOW https://t.co/9DnugjFCV4 pic.twitter.com/EnHQQH2Fcl
mdash; Star Sports (@StarSportsIndia) September 20, 2025भारतीय वुमेंसके लिए ODI में सबसे तेज शतक और अर्धशतक: ये भी जान लीजिए कि दिल्ली के मैदान पर अपनी 125 रनों की शानदार पारी के दौरान स्मृति मंधाना ने 23 गेंदों पर अपना अर्धशतक और 50 गेंदों पर शतक पूरा किया, जिसके साथ ही अब वो भारत के लिए वुमेंस ODI में सबसे तेज अर्धशतक और शतक जड़ने वाली खिलाड़ी भी बन गईं हैं।
Fastest 50 in WODIs for India Fastest 100 in ODIs (Men/Women) for India Joint 2nd-most 100s in WODIs Joint-most 100s vs Australia in WODIs @mandhana_smriti, take a bow! Watch #INDvAUS 3rd ODI LIVE NOW https://t.co/9DnugjF55w pic.twitter.com/mORSAgSidt
mdash; Star Sports (@StarSportsIndia) September 20, 2025ऐसा रहा है मैच का हाल: बात करें अगर इस मुकाबले की तो दिल्ली के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया वुमेंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी थी जिसके बाद उन्होंने 47.5 ओवर में ऑलआउट होने से पहले 412 रन ठोके। इसके जवाब में टीम इंडिया खबर लिखे जाने तक 26 ओवर में 5 विकेट खोकर 245 रन बना चुकी है। यहां से उन्हें मैच जीतने के लिए 24 ओवर में 166 रनों की जरूरत है।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारतीय प्लेइंग इलेवन: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह।
Also Read: LIVE Cricket Scoreऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन: एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), जॉर्जिया वोल, एलिस पेरी, बेथ मूनी, ग्रेस हैरिस, एश गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, जॉर्जिया वेयरहैम, अलाना किंग, किम गार्थ, मेगन शुट्ट।
You may also like
एच-1बी वीज़ा की फ़ीस बढ़ने से भारतीय लोगों का कितना फ़ायदा, कितना नुक़सान?
Litton Das ने रचा इतिहास, शाकिब अल हसन को पछाड़ बने बांग्लादेश के टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
होंडा एक्टिवा ई बनाम टीवीएस आई-क्यूब और बजाज चेतक: कौन सा ई-स्कूटर है बेहतर?
कांग्रेस पार्टी अपनी नीतियों के कारण वजूद खो रही : सौरभ बहुगुणा
भारत और ग्रीस के बीच पहला नौसैनिक अभ्यास: हिंद महासागर से भूमध्य सागर तक का संदेश