Next Story
Newszop

कप्तान हो तो सूर्या जैसा! मैदान पर दिखाई खेल भावना, थर्ड अंपायर के आउट देने के बाद वापस ली अपील; VIDEO

Send Push
image

Suryakumar Yadav Sportsmanship: भारत और यूएई के बीच एशिया कप 2025 के मैच में एक दिल छू लेने वाला पल देखने को मिला, जब भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने खेल भावना का परिचय दिया। थर्ड अंपायर ने बल्लेबाज़ को स्टंपिंग आउट करार दिया था, लेकिन सूर्यकुमार ने अपील वापस लेकर फैसला पलट दिया। हालांकि बाद में बल्लेबाज़ ज्यादा देर टिक नहीं पाए।

बुधवार(10 सितंबर) को एशिया कप 2025 के दूसरे मुकाबले में भारत ने यूएई को 9 विकेट से हराकर टूर्नामेंट का शानदार आगाज़ किया। इस मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव का खेल भावना दिखाने वाला पल भी चर्चा में रहा।

दरअसल, यूएई की पारी के दौरान 13वें ओवर में शिवम दुबे की गेंद पर विकेटकीपर संजू सैमसन ने यूएई के बल्लेबाज़ जुनैद सिद्दीकी को स्टंपिंग आउट किया। मामला थर्ड अंपायर तक पहुंचा और रिप्ले में बल्लेबाज़ क्रीज़ से बाहर दिखे, जिसके बाद उन्हें आउट करार दिया गया। लेकिन इसी दौरान सूर्यकुमार यादव ने अपील वापस ले ली, क्योंकि गेंदबाज केरनअप के दौरान तौलिया गिरने से बल्लेबाज़ का ध्यान भंग हुआ था।

हालांकि सिद्दीकी दो गेंद बाद ही शुन्य पर आउट हो गए, लेकिन सूर्यकुमार यादव के इस फैसले ने सभी का दिल जीत लिया। ऑन-एयर कमेंटेटर्स ने भी कप्तान की इस खेल भावना की खूब तारीफ की।

VIDEO:

Captain SKY is all classWatch DPWORLDASIACUP2025 LIVE on SonyLIV SonySportsNetwork TV Channels AsiaCup INDvUAE pic.twitter.com/SjkL6iS4YM

mdash; Sony LIV (SonyLIV) September 10, 2025

मैच की बात करें तो पहले भारतीय गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यूएई की पारी को सिर्फ 57 रन पर समेट दिया। कुलदीप यादव ने 4 विकेट झटके, शिवम दुबे ने 3 विकेट हासिल किए, जबकि जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में भारत ने पावरप्ले के भीतर ही लक्ष्य हासिल कर लिया और 4.3 ओवर में आसानी से जीत दर्ज की। अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों में ताबड़तोड़ 30 रन बनाए, वहीं शुभमन गिल ने 20 रन और सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 7 रन का योगदान दिया। खास बात यह रही कि यह भारत की टी20 इंटरनेशनल इतिहास में गेंदें शेष रहते सबसे बड़ी जीत रही।

Also Read: LIVE Cricket Score

भारत इस जीत के साथ ग्रुप की अंक तालिका में शानदार रनरेट(+10.480) के साथ शीर्ष पर पहुंच गया है और अब 14 सितंबर को पाकिस्तान से भिड़ेगा।

Loving Newspoint? Download the app now