
अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है। एशिया कप 2025 का यह ग्रुप-बी का आखिरी लीग मैच गुरुवार (18 सितंबर) को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम मेंखेला जा रहा है।
अफगानिस्तान के लिए यह मुकाबला नॉकआउट की तरह है, क्योंकि टीम को सुपर-4 में जगह बनाने के लिए हर हाल में जीत हासिल करनी होगी। दूसरी ओर, श्रीलंका का अब तक शानदार प्रदर्शन रहा है और अपने विजयी अभियान को जारी रखना चाहेगी। अगर उन्हें बड़ी हार नहीं मिलती है तो श्रीलंका का सुपर-4 में पहुंचना लगभग तय है।
इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
श्रीलंका:पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिल मिशारा, कुसल परेरा, चरित असलांका (कप्तान), दासुन शनाका, कामिंडु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, दुनिथ वेलालगे, दुष्मंता चमीरा और नुवान तुषारा।
अफगानिस्तान: सेदिकुल्लाह अटल, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, मोहम्मद नबी, दरविश रसूली, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), मुजीब उर रहमान, नूर अहमद और फजलहक फारूकी।
You may also like
एच-1बी वीज़ा की फ़ीस बढ़ने से भारतीय लोगों का कितना फ़ायदा, कितना नुक़सान?
Litton Das ने रचा इतिहास, शाकिब अल हसन को पछाड़ बने बांग्लादेश के टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
पाकिस्तान की नूरजहां की लता मंगेशकर थीं दीवानी, अटारी बॉर्डर पर फूटकर रोई थीं दोनों, भावुक कर देने वाला था वो सीन
होंडा एक्टिवा ई बनाम टीवीएस आई-क्यूब और बजाज चेतक: कौन सा ई-स्कूटर है बेहतर?
कांग्रेस पार्टी अपनी नीतियों के कारण वजूद खो रही : सौरभ बहुगुणा