
Pakistan vs United Arab Emirates Match Prediction, UAE Tri-Series 5th T20: यूएई टी20 ट्राई नेशन सीरीज का पांचवां मुकाबला पाकिस्तान और यूएई के बीच गुरुवार, 04 सितंबर को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार रात 08:30 PM बजे से शुरू होगा।
गौरतलब है कि इन दोनों ही टीमों के बीच अब तक सिर्फ दो टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं जो कि दोनों ही पाकिस्तान ने जीते। मौजूदा ट्राई सीरीज के दौरान जब इनकी टक्कर हुई थी तब पाकिस्तान ने 207 रनों का लक्ष्य बचाते हुए यूएई को 31 रनों से हराया था।
PAK vs UAE T20: मैच से जुड़ी जानकारी
दिन - गुरुवार, 04 सितंबर 2025 समय - 08:30 PM IST वेन्यू - शारजाह क्रिकेट स्टेडियम
Sharjah Cricket Stadium, Harare Pitch Report
पाकिस्तान और यूएई की भिड़ंत शारजाह क्रिकेट ग्राउंड पर होगी जहां क्रिकेट फैंस को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। इस मैदान पर अब तक 66 टी20 इंटरनेशनल खेले गए हैं जिसमें से 39 रन डिफेंड और 27 रन चेज़ करते हुए जीते गए। इसके अलावा इस मैदान पर पहली इनिंग का औसत स्कोर 144 रन रहा है, वहीं यहां सर्वाधिक T20I स्कोर 215/6 बना है जो कि अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ साल 2015-16 की सीरीज के दूसरे मैच में बनाया था।
PAK vs UAE T20 Head To Head Record
कुल - 02 पाकिस्तान - 02 यूएई - 00
PAK vs UAE T20 : Where to Watch?
UAE T20I ट्राई नेशन सीरीज का चौथा मुकाबला पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच शारजाह के मैदान पर खेला जाएगा जिसे क्रिकेट फैंस Fancode App पर देख सकते हैं।
PAK vs UAE 5th T20: Player to Watch Out For
पाकिस्तान की टीम से सैम अयूब, मोहम्मद नवाज़, हसन नवाज़, और तेज गेंदबाज़ हारिस रऊप स्टार प्लेयर हो सकते हैं, जिन पर सभी की निगाहें भी रहेंगी। बात करें अगर यूएई टीम की तो कप्तान मुहम्मद वसीम, विकेटकीपर बैटर राहुल चोपड़ा, आसिफ खान, गेंदबाज़ सागिर खान और जुदैन सिद्दीकी अपने प्रदर्शन से प्रभावित कर सकते हैं।
Pakistan vs United Arab Emirates 5th T20I Probable Playing XI
Pakistan Probable Probable Playing XI: साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज़, मोहम्मद नवाज़, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी/हसन अली, हारिस रऊफ/सलमान मिर्जा, सुफियान मुकीम।
United Arab Emirates Playing XI: मुहम्मद जोहैब, मुहम्मद वसीम (कप्तान), आसिफ खान, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), एथन डिसूजा, हर्षित कौशिक, ध्रुव पाराशर, सगीर खान, हैदर अली, मुहम्मद रोहिद खान, जुनैद सिद्दीकी।
Pakistan vs United Arab Emirates Today#39;s Match Prediction
यूएई टी20 ट्राई नेशन सीरीज का पांचवां मुकाबला पाकिस्तान की टीम जीतने के लिए फेवरेट रहेगी।
PAK vs UAE Match Prediction, PAK vs UAE Pitch Report, Today#39;s Match PAK vs UAE, PAK vs UAE Prediction, PAK vs UAE Predicted XIs, UAE T20I Tri-Series, Cricket Tips, Today Match Prediction, Today Cricket Match, Playing XI, Pakistan vs United Arab Emirates
Also Read: LIVE Cricket ScoreDisclaimer: यह आर्टिकल लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है।
You may also like
मिथुन राशि वाले हो जाएं तैयार! 5 सितंबर को चंद्रमा देगा करोड़ों का खजाना, लेकिन ये गलती मत करना
हिमाचल प्रदेश आपदा में फंसा रुबीना दिलैक का परिवार, एक्ट्रेस ने जताई चिंता
राजस्थान: पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए भीलवाड़ा शहर की पहल बनी मिसाल, 32 टन राहत सामग्री रवाना
सिवनीः जेंडर संवेदीकरण विषय पर जागरूकता सत्र आयोजित
उज्जैनः विक्रम उद्योगपुरी में हुआ इंडस्ट्री कनेक्ट एकेडमी कार्यक्रम