हेड टू हेड
आरआर और पीबीकेएस के बीच अब तक 29 आईपीएल मैच हो चुके हैं, जिसमें आरआर को 17 जबकि पीबीकेएस को 12 में जीत मिली है। जयपुर में भी हुए दोनों टीमों के बीच छह मुकाबलों में आरआर 5-1 से आगे है। वहीं 2022 से हुए दोनों देशों के बीच हुए छह मुकाबलों में आरआर की टीम 4-2 से आगे है। आंकड़ों के मुताबिक आरआर का पलड़ा इस मैच में भारी रह सकता है, लेकिन फॉर्म निश्चित रूप से पीबीकेएस के साथ है।
अर्शदीप कर सकते हैं जायसवाल को परेशान
आईपीएल 2025 रुकने से पहले यशस्वी जायसवाल शानदार फॉर्म में थे और इस सीजन वह पांच अर्धशतकों के साथ कुल 473 रन बना चुके हैं, जो कि इस सीजन को उनके करियर का दूसरा सबसे सफल आईपीएल सीजन बनाता है। हालांकि उन्हें पीबीकेएस के स्ट्राइक गेंदबाज अर्शदीप सिंह परेशान कर सकते हैं, जिन्होंने जायसवाल को छह आईपीएल पारियों में दो बार आउट किया है। यशस्वी, अर्शदीप के खिलाफ सिर्फ 18 की औसत और 124 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं।
पीबीकेएस के ऑलराउंडर मार्कस स्टॉयनिस का अभी तक आईपीएल में फिर से आना तय नहीं है, लेकिन अगर वह टीम से जुड़ते हैं तो वह भी जायसवाल को परेशान कर सकते हैं। स्टॉयनिस, जायसवाल को पांच आईपीएल पारियों में तीन बार आउट कर चुके हैं। इसके अलावा मार्को यानसन ने भी जायसवाल को चार टी20 पारियों में दो बार आउट किया है।
श्रेयस को रहना होगा आर्चर से सावधान
जायसवाल की तरह इस सीजन पीबीकेएस के कप्तान श्रेयस अय्यर का भी फॉर्म बहुत शानदार रहा है और वह चार अर्धशतकों की मदद से इस सीजन 400 से अधिक रन बना चुके हैं। हालांकि उन्हें आरआर के स्ट्राइक तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर से सावधान रहना होगा, जो अय्यर को सात में से दो टी20 पारियों में आउट कर चुके हैं। अय्यर, आर्चर पर सिर्फ 18 की औसत और 129 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं।
अगर सैमसन वापस आते हैं, तो मुश्किल हो सकती है
आईपीएल 2025 जब रुका था, तब संजू सैमसन चोटिल थे और एकादश से बाहर चल रहे थे। हालांकि इस मिले ब्रेक के बाद अगर वह पूरी तरह से फिट होते हैं और एक्शन में वापसी करते हैं, तब भी पीबीकेएस के गेंदबाज उनकी वापसी को मुश्किल बना सकते हैं।
युजवेंद्र चहल ने आईपीएल में सैमसन को 11 में से पांच पारियों में आउट किया है, जबकि सैमसन, चहल पर सिर्फ 106 के स्ट्राइक रेट और 10 की औसत से रन बना पाते हैं। यानसन और स्टॉयनिस भी सैमसन को दो-दो बार टी20 मैचों में आउट कर चुके हैं, जबकि इनमें से किसी के भी खिलाफ सैमसन का स्ट्राइक रेट 130 से अधिक नहीं है।
सलामी बल्लेबाजों का मुकाबला
अगर सैमसन इस मुकाबले के लिए वापस आते हैं तो आरआर के सामने मुश्किल खड़ी होगी कि उनकी तरफ से ओपनिंग कौन करे? सैमसन के बाहर होने के बाद जायसवाल-वैभव सूर्यवंशी की सलामी जोड़ी ने आरआर के लिए बेहतरीन शुरूआत दी है और दोनों के बीच पांच पारियों में 61.8 की औसत और 197 के स्ट्राइक रेट से 309 रनों की साझेदारी हो चुकी है। इन पांच पारियों में तीन साझेदारियां 50 या उससे अधिक रनों की हैं। 13-वर्षीय सूर्यवंशी तो 210 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं।
सलामी बल्लेबाजों का मुकाबला
Also Read: LIVE Cricket Score
Article Source: IANS
You may also like
गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने फिर रचा इतिहास! भाला फेंक में छुआ 90 मीटर का जादुई आंकड़ा, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं
Weight Gain : गोलगप्पे खाने से सच में बढ़ता है वजन? 90% लोग अनजान हैं इस वजह से
Aakash Chopra ने हेडिंग्ले टेस्ट के लिए चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग XI, RoKo की जगह इन खिलाड़ियों को किया टीम में शामिल
टैरो राशिफल, 18 मई 2025 : राहु-केतु के राशि परिवर्तन से कर्क सहित 3 राशियों की बदलेगी किस्मत, अचानक पाएंगे लाभ, जानें कल का राशिफल टैरो कार्ड्स से
17 मई, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से