अगली ख़बर
Newszop

Asia Cup 2025: लिटन दास के अर्धशतक से बांग्लादेश ने दर्ज की आसान जीत, हॉन्ग कॉन्ग को 7 विकेट से हराया

Send Push
image

Asia Cup 2025, Bangladesh vs Hong Kong Highlights: अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 के तीसरे मुकाबले में बांग्लादेश ने हॉन्ग कॉन्ग को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में विजयी आगाज किया। हॉन्ग कॉन्ग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 143 रन बनाए। निजाकत खान ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए, जबकि बांग्लादेश के लिए कप्तान लिटन दास ने 39 गेंदों में 59 रनों की मैच जिताऊ पारी।

गुरुवार (11 सितंबर) को अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 के तीसरे मुकाबले में बांग्लादेश ने हॉन्ग कॉन्ग को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की और अंक तालिका में 2 अंक हासिल किए।

Another One-Sided Encounter in the Asia Cup 2025! More https://t.co/kWz4BU2KI pic.twitter.com/ijZgHAwuSg

mdash; CRICKETNMORE (cricketnmore) September 11, 2025

पहले बल्लेबाजी करते हुए हॉन्ग कॉन्ग की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दूसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज अंशुमन रथ (4) तस्कीन अहमद की गेंद पर लिटन दास के हाथों कैच आउट हो गए। पावरप्ले में टीम ने सिर्फ 34 रन बनाए और बाबर हयात (14) भी जल्दी पवेलियन लौट गए। इसके बाद जीशान अली (30) ने कुछ रन जोड़े, लेकिन वे भी 12वें ओवर में आउट हो गए। कप्तान यासिम मुर्तजा (28 रन, 19 गेंद) रनआउट हो गए। वहीं, निजाकत खान ने संघर्षपूर्ण पारी खेलते हुए 40 गेंदों पर 42 रन बनाए और टीम को 143/7 तक पहुंचाया।

बांग्लादेश के गेंदबाजों ने सधी हुई गेंदबाजी की। तंजीम हसन, रिशाद हुसैन और तस्कीन अहमद ने 2-2 विकेट लिए।

144 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत थोड़ी लड़खड़ाई। सलामी बल्लेबाज परवेज हुसैन इमोन (19) और तंजीद हसन (14) पावरप्ले में ही आउट हो गए। लेकिन इसके बाद कप्तान लिटन दास ने 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और 39 गेंदों में 59 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। तौहीद हृदॉय ने भी नाबाद 35 रन (36 गेंद) बनाकर लिटन का अच्छा साथ दिया। दोनों ने मिलकर बांग्लादेश को 17.4 ओवर में जीत दिला दी।

Also Read: LIVE Cricket Score

हॉन्ग कॉन्ग की ओर से सिर्फ अतीक इकबाल को 2 और आयुष शुक्ला को एक विकेट मिला। इस हार के साथ हॉन्ग कॉन्ग की टॉप-2 में पहुंचने की राह मुश्किल हो गई, जबकि बांग्लादेश ने जीत के साथ टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें