अगली ख़बर
Newszop

क्या गंभीर का इशारा रोहित और विराट की ओर? वनडे सीरीज में हार के बाद बोले- 'टीम का रिज़ल्ट व्यक्तिगत परफॉर्मेंस..'

Send Push
image

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, टी20 सीरीज में जीत ने माहौल थोड़ा हल्का किया, लेकिन वनडे हार ने कोच गौतम गंभीर को बिल्कुल भी खुश नहीं किया। खास बात यह थी कि इस सीरीज में पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हुई थी, क्योंकि दोनों अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट पर फोकस कर रहे हैं।

रोहित शर्मा का इस सीरीज में प्रदर्शन शानदार रहा। पहले मैच में फ्लॉप रहने के बाद उन्होंने दूसरे वनडे में 73 रन और तीसरे मैच में नाबाद 121 रन की धमाकेदार पारी खेली। इसी फॉर्म के दम पर उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। उधर विराट कोहली शुरुआती दो मैचों में डक पर आउट हुए, लेकिन तीसरे वनडे में नाबाद 74 रन बनाकर उन्होंने फॉर्म में लौटने के संकेत दिए। आखिरी मुकाबले में रोहित और विराट ने मिलकर 168 रनों की नाबाद पार्टनरशिप की और भारत ने मैच 9 विकेट से जीत लिया, जिससे टीम व्हाइटवॉश से बच गई।

सीरीज हार का असर कम इसलिए दिखा क्योंकि पूरा फोकस रोहित और विराट की बल्लेबाजीपर था। हालांकि भारतीयकोच गंभीर इससे सहमत नहीं हैं। टी20 सीरीज जीत के बाद BCCI TV से बात करते हुए उन्होंने साफ कहा कि वह हार का जश्न नहीं मना सकते, यह उनकी नैतिक जिम्मेदारी है।

गंभीर बोले, मैं मानता हूं कि टीम का रिज़ल्ट व्यक्तिगत परफॉर्मेंस से हमेशा बड़ा होता है। हां, मैं अच्छे व्यक्तिगत प्रदर्शन से खुश हो सकता हूं, लेकिन सच यह है कि हम वनडे सीरीज हारे। कोच या प्लेयर के नाते हार का जश्न नहीं मना सकता। हम देश का प्रतिनिधित्व करते हैं। टी20 में बहुत पॉजिटिव्स थे, लेकिन हम अभी भी वहां नहीं हैं जहाँ तीन महीने बाद होना चाहिए। हमारा बड़ा लक्ष्य वर्ल्ड कप है।rdquo;

Gautam Gambhir39;s take on Indias ODI series in AustraliaAUSvsIND RohitSharma ViratKohli Cricket pic.twitter.com/G9qDPo4pqS

CRICKETNMORE (cricketnmore) November 10, 2025 Also Read: LIVE Cricket Score

उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। कई फैंस को लगा कि गंभीर रोहित और विराट पर हल्का-सा तंज कस रहे हैं, क्योंकि फैंस ने दोनों दिग्गजों की खूब तारीफ की थी। हालांकि गंभीर ने किसी खिलाड़ी का नाम नहीं लिया, लेकिन चर्चा फिर भी गर्म है।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें