अगली ख़बर
Newszop

Dinesh Karthik की हो गई मौज, Hong Kong Sixes 2025 के लिए बने Team India के कप्तान

Send Push
image

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, क्रिकेट हांगकांग, चाइन ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करते हुए फैंस को ये जानकारी दी है कि इस साल 7 से 9 नवंबर तक होने वाले हांगकांग सिक्सेस 2025 टूर्नामेंट (Hong Kong Sixes 2025) में दिनेश कार्तिक भारतीय टीम की अगुवाई करने वाले हैं।

जी हां, ऐसा ही होने वाले हैं। 40 वर्षीय दिनेश कार्तिक जिन्होंने साल 2004 से लेकर साल 2022 तक भारत के लिए 26 टेस्ट, 94 वनडे और 60 टी20 मुकाबले खेले, वो हांगकांग सिक्सेस 2025 टूर्नामेंट में टीम इंडिया के कैप्टन होंगे और वो इस टूर्नामेंट में टीम कीकैप्टेंसी करने के लिए काफी उत्सुक हैं।

इस पर बात करते हुए उन्होंने कहा, हांगकांग सिक्सेस में टीम इंडिया का कैप्टेंसी करना काफी गर्व की बात है। हमारा लक्ष्य प्रशंसकों को खुशी देना और ऐसी क्रिकेट खेलना है जो निडर और मनोरंजक दोनों हो।

गौरतलब है कि दिनेश कार्तिक ने भले ही साल 2022 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया, लेकिन इसके बावजूद वो दुनियाभर में खेली जा रही टी20 लीग में हिस्सा ले रहे हैं। हाल ही में उन्होंने साउथ अफ्रीका की SA20 लीग में पार्ल रॉयल्स के लिए खेला, जहां उन्होंने 11 मैचों की 8 इनिंग में 130 रन बनाए। यहां वो अपनी बल्लेबाज़ी से कुछ खास नहीं कर पाए थे, हालांकि इसके बावजूदभारतीय फैंस यही उम्मीद करेंगे की वो हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट में अपनी बल्लेबाज़ी और कैप्टेंसी से जमकरधमाल मचाए।

We are proud to welcome Dinesh Karthik as the Captain of Team India for the Hong Kong Sixes 2025. With his vast international experience, sharp leadership skills, and explosive batting, Dinesh will bring both inspiration and intensity to the tournament. His appointment reflectshellip; pic.twitter.com/XlfTnOPsM3

mdash; Cricket Hong Kong, China (@CricketHK) September 23, 2025 Also Read: LIVE Cricket Score

ये भी जान लें कि पिछले सीजन इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कैप्टेंसी रॉबिन उथप्पा ने की थी, लेकिन टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। आलम ये रहा था कि भारतीय टीम को पुल सी में पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात, दोनों ही टीमों के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था और वो पहले ही स्टेज में शर्मनाक प्रदर्शन करके टूर्नामेंट सेबाहर हो गए थे। ये एक बड़ा कारण हो सकता है कि जिस वज़ह से इस बार कैप्टेंसी की जिम्मेदारी दिनेश कार्तिक को दी गई है।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें