
पाकिस्तान और यूएई के बीच हुए मुकाबले में एक ऐसा नजारा देखने को मिला जो कोई भी क्रिकेट फैन कभी नहीं देखना चाहेगा। आपने खिलाड़ियों को चोटिल होकर बाहर जाते तो बहुत बार देखा होगा लेकिन इस मैच में अंपायर को चोटिल होकर बाहर जाना पड़ा। इस मुकाबले के दौरान पाकिस्तानी फील्डर का एक थ्रो सीधे अंपायर रुचिरा पल्लियागुरुगे को लग गया, जिसके बाद उन्हें कनक्शन(सिर में चोट) की आशंका के चलते मैदान से बाहर ले जाना पड़ा।
इस मैच के शुरू होने से पहले भी पाकिस्तान की नाराज़गी मैच अधिकारियों के साथ देखने को मिली थी। भारत के खिलाफ हुए मैच में हाथ मिलाने के विवाद को लेकर टीम ने रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट पर पक्षपात का आरोप लगाया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, जब यूएई के मैच में पाइक्रॉफ्ट को ही मैच रेफरी नियुक्त किया गया, तो कप्तान सलमान आगा की अगुवाई में पाकिस्तानी टीम ने मैच का बहिष्कार करने की धमकी दे डाली।
हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बयान में साफ किया गया कि पाइक्रॉफ्ट ने अपनी भूमिका के लिए माफ़ी मांगी। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने उनकी जगह किसी और को रेफरी बनाने से इनकार कर दिया। इसके बाद मैच तय समय से एक घंटे की देरी से ही सही, लेकिन खेला गया। हालांकि, मैच की दूसरी पारी में अंपायर को बॉल लग गई जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।
पाकिस्तानी गेंदबाज़ सैम अयूब गेंदबाजी कर रहे थे और फील्डर ने उन्हें गेंद देने के लिए थ्रो किया लेकिन उनके और बॉल के बीच में अंपायर पल्लियागुरुगे खड़े हुए थे और उन्होंने थ्रो से बचने की बहुत कोशिश भी की लेकिन गेंद उनकेबाएंकान के पीछे जा लगी। ये घटना इसलिए भी घटित हुई क्योंकिउस समय उनकी पीठ फील्डर की ओर थी और वो गेंद नहीं देख रहे थे।
Ruchira Palliyaguruge Umpire whose finger is always up against -was there in the last #PakVsInd Swear to God I was hoping that somebody will hit him in the balls, but head works fine for me. #PAKvsUAE https://t.co/MIkFSYOzkF pic.twitter.com/27OydSzcZH
mdash; (@six_nil) September 17, 2025 Also Read: LIVE Cricket Scoreगेंद लगते ही पल्लियागुरुगे ने कान पकड़ लिया और काफी दर्द से कराहते हुए नीचे झुक गए। उनका कान लाल पड़ गया था। तुरंत पाकिस्तानी खिलाड़ी और टीम का फिज़ियो उनके पास पहुंचे और उनकी स्थिति की जांच की। हालात को देखते हुए उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया। इसके बाद उनकी जगह बांग्लादेश के अंपायर गाजी सोहेल को मैदान पर उतारा गया, जिनके पास पहले से ही 52 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों का अनुभव है।
You may also like
कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा का चौंकाने वाला बयान- 'पाकिस्तान में लगा घर जैसा'
IBPS RRB Recruitment 2025: 13,217 रिक्तियों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 सितंबर नजदीक, जल्दी करें
रोहित सराफ ने शेयर की 'पनवाड़ी' गाने की मजेदार बीटीएस झलकियां
सॉफ्टबैंक विजन फंड ने 20 प्रतिशत वर्कफोर्स की छंटनी की, एआई पर फोकस करेगी कंपनी
'पाकिस्तान, नेपाल और बांग्लादेश में घर जैसा लगता है', सैम पित्रोदा ने पड़ोस नीति को बताया अहम (आईएएनएस एक्सक्लूसिव)