
India Champions Withdraw From WCL 2025 Semifinal: भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव का असर एक बार फिर क्रिकेट मैदान पर देखने को मिला है। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL 2025) में इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेलने से इनकार कर दिया है, और इसी के साथ टीम ने टूर्नामेंट से अपना नाम आधिकारिक तौर पर वापस ले लिया है।
31 जुलाई को एजबेस्टन में खेला जाना था ये सेमीफाइनल, लेकिन भारतीय टीम का रुख पहले से ही साफ था, #39;आतंकवाद और क्रिकेट एक साथ नहीं चल सकते#39;। लीग स्टेज में भी जब 20 जुलाई को भारत-पाकिस्तान का मैच होना था, तब भी यही विरोध सामने आया था और मैच रद्द कर दिया गया था। अब सेमीफाइनल से पहले भी कुछ ऐसा ही हुआ।
इस फैसले के बाद पाकिस्तान बिना खेले फाइनल में पहुंच गया है। मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक, भारतीय टीम ने इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) को इस फैसले से औपचारिक रूप से अवगत करा दिया है।
आपको याद होगा, अप्रैल में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। इसके बाद से ही पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना, शिखर धवन जैसे दिग्गजों ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया था। और अब सेमीफाइनल में भी वही स्टैंड दोहराया गया।
Also Read: LIVE Cricket Scoreगौरतलब है कि ये WCL का दूसरा सीजन है। पिछले साल इंडिया चैंपियंस ने ही पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया था। इस बार भी टीम शानदार फॉर्म में थी और वेस्टइंडीज को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची थी। लेकिन देशहित को सबसे ऊपर रखते हुए उन्होंने टूर्नामेंट से हटने का बड़ा फैसला लिया है।
You may also like
इनक्यूबेटिंग बिजनेस से ईबीआईटीडीए पहली तिमाही में 5 प्रतिशत बढ़कर 2,800 करोड़ रुपए रहा : अदाणी एंटरप्राइजेज
ओवल टेस्ट : हुसैन ने कहा, क्रिस वोक्स इंग्लैंड की गेंदबाजी के लिए अहम कड़ी
गुजरात दौरे पर उमर अब्दुल्ला ने की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी और नर्मदा डैम की सराहना, बोले- यह नए भारत की पहचान है
गुलामी के युग में भी भक्ति और शक्ति से तुलसीदास ने जाग्रत रखी जनचेतना : सीएम योगी
कैबिनेट ने प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना के लिए 6,520 करोड़ रुपए के परिव्यय को दी मंजूरी