भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पिछले रविवार को दुबई में खेले गए एशिया कप सुपर 4 राउंड के मुकाबले के दौरान मैदान पर पाकिस्तानी क्रिकेटर हारिस रऊफ (Haris Rauf) और साहिबजादा फरहान (Sahibzada Farhan) के व्यवहार को लेकर के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के समक्ष आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है। खबरों के अनुसार बीसीसीआई ने बुधवार को ईमेल के जरिए शिकायत दर्ज कराई है।
अगर रऊफ औऱ फरहान लिखित रूप से आरोपों से इनकार करते हैं तो फिर आईसीसी इस मामले में सुनवाई करेगा। ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों को मैच रैफरी रिची रिचर्डसन के समक्ष पेश होना होगा, जो टूर्नामेंट के दूसरे मैच रैफरी हैं एंडी पाइक्रॉफ्ट के अलावा।
फरहान ने अर्धशतक लगाने के बाद बल्ले से lsquo;गन सेलिब्रेशन किया था तो हारिस रउफ ने संजू सैमसन का विकेट लेने के बाद आक्रामकता दिखाई थी और बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए फैंस की तरफ इशारे किए थे। बीसीसीआई ने जिन घटनाओं की शिकायत की है, वे संभवतः वही हैं। उस दिन के बाद से इन घटनाओं की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
यह भी खबर है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के खिलाफ आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है, 14 सितम्बर को पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज में मिली जीत को इस साल अप्रैल में हुए पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के परिवारों को समर्पित करने को लेकर।
पीसीबी ने आरोप लगाया है कि सूर्यकुमार का बयान राजनीतिक था।
Also Read: LIVE Cricket Scoreबता दें कि रविवार को दोनों टीमों के बीच हुए सुपर 4 के मुकाबले में काफी गर्मागर्मी देखने को मिली थी। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ और भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल के बीच मैदान पर काफी गर्मागर्मी हुई थी।
You may also like
जरा-सी लापरवाही ले लेगी जान, विश्व रेबीज दिवस पर विशेषज्ञों ने चेताया
गैर हिंदू से प्रसाद मत खरीदोए मंदिर के आसपास न उनको बेचने देंगे, न आने देंगेः साध्वी प्रज्ञा सिंह
हरदाः सड़क पर रखा मटेरियल बना सर दर्द
Asia Cup 2025 Prize Money: पाकिस्तान को हराने का इनाम 21 करोड़ रुपये... एशिया कप जीत के बाद BCCI ने किया खिलाड़ियों को मालामाल
शिवपुरीः सेवा भारती के सहरिया बनवासी बालक छात्रावास में कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रशिक्षण केंद्र का हुआ शुभारंभ