AB de Villiers All Time IPL XI: साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) ने अपनी ऑल टाइम आईपीएल इलेवन का चुनाव किया है। उन्होंने एक बेहद ही खतरनाक टीम बनाई है जो कि किसी भी चैंपियन टीम को हराने का दम रखती है।
विराट कोहली को किया शामिल: एबी डी विलियर्स अपनी पसंदीदा टीम चुने और उसमें विराट कोहली को जगह ना दें ऐसा तो हो ही नहीं सकता। एबी ने अपनी IPL XI में विराट के लिए नंबर-3 की पॉजिशन चुनी है जो कि उन्हें काफी पसंद है। ये भी जान लीजिए कि विराट आईपीएल के इतिहास के नंबर-1 बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने 267 मैचों में 8661 रन बनाए।
RCB के 4 खिलाड़ी किए शामिल:एबी लंबे समय तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा रहे हैं और उन्होंने अपनी टीम में भी 4 आरसीबी के खिलाड़ी शामिल किए हैं। एबी की टीम में विराट और उनके अलावा, RCB के लिए ये टूर्नामेंट खेल चुके खिलाड़ी युजवेंद्र चहल और डेनियल विटोरी शामिल हैं।
ये दिग्गज भी हैं #39;मिस्टर 360#39; की पसंद: एबी डी विलियर्स ने अपनी टीम में ऐसे चैंपियंस को शामिल किया है जो कि अपने दम पर मैच जिताने का दम रखते हैं। उन्होंने ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा और मैथ्यूड हेडन को चुना है। वहीं इसके अलावा उन्होंने मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, और महेंद्र सिंह धोनी को भी जगह दी है। बात करें अगरगेंदबाज़ों की तो यहां एबी नेजसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा जैसे घातक खिलाड़ियों को शामिल किया है।
AB de Villiers All Time IPL XI (Via Shubhankar Mishra) Rohit Sharma. Matthew Hayden. Virat Kohli. Suryakumar Yadav. AB de Villiers. Hardik Pandya. MS Dhoni. Jasprit Bumrah. Yuzvendra Chahal. Lasith Malinga. Daniel Vettori. pic.twitter.com/2SoeQnjgHM
mdash; All Cricket Records (@Cric_records45) August 3, 2025एबी डी विलियर्स की ऑल टाइम आईपीएल इलेवन
रोहित शर्मा, मैथ्यू हेडन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, एबी डी विलियर्स, हार्दिक पांड्या, महेंद्र सिंह धोनी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, लसिथ मलिंगा, डेनियल विटोरी।
You may also like
ˈपत्नी झगड़ा करके मायके चली गई तो बौखलाया पति रात में शराब पीकर पहुंचा घर और सगी बेटी से बना लिया संबंध
Adivi Sesh की फिल्म 'G2' का नया रिलीज़ डेट और कास्ट में शामिल हुए Wamiqa Gabbi और Emraan Hashmi
ˈAyushman Card होने पर भी अस्पताल वाले नहीं कर रहे मुफ्त में इलाज तो यहां करें शिकायत
ˈमेघनाद का वध करना लक्ष्मण के लिए नहीं था आसान 14 साल तक दी थी इन 3 चीज़ों की कुर्बानी
ˈलड़का होगा या लड़की, जानने के लिए 3500 साल पहले अपनाया जाता था ये तरीका..जानिए