Next Story
Newszop

SA20 auction: 22 साल के डेवाल्ड ब्रेविस ने रचा इतिहास, बने नीलामी में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी

Send Push
Dewald Brevis (Image Credit- Twitter X)

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के युवा विस्फोटक बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने SA20 की नीलामी में इतिहास रच दिया है। बता दें कि 22 साल के खिलाड़ी को प्रिटोरिया कैपिटल्स ने रिकाॅर्ड 16.5 मिलियन रैंड में खरीदा है। गौरतलब है कि टूर्नामेंट के आगामी सीजन के लिए आज 9 सितंबर को जोहानिसबर्ग में ऑक्शन हो रहा है, जिसमें युवा खिलाड़ी पर जमकर पैसा बरसा है।

हालांकि, इससे पहले ब्रेविस एमआई केपटाउन टीम का हिस्सा थे, लेकिन आगामी सीजन में अब वह प्रिटोरिया कैपिटल्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। बता दें कि ब्रेविस विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा डिमांड वाले युवा खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर और दुनियाभर की टी20 लीगों में शानदार प्रदर्शन किया है।

ब्रेविस को खरीदने के लिए सुपर किंग्स व कैपिटल्स टीम के बीच बिड-वाॅर भी देखने को मिली, लेकिन अंत में कैपिटल्स ने बाजी मारी। 16.5 मिलियन रैंड की कीमत भारतीय रुपए में करीब 8.31 करोड़ के लगभग है।

टीम के हेड कोच ने दी प्रतिक्रिया

बता दें कि डेवाल्ड ब्रेविस को आगामी SA20 सीजन के लिए टीम में जोड़ने के बाद, टीम के नए कोच व पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने इंडिया टुडे के हवाले से कहा- हम बहुत खुश हैं, मुझे लगता है कि वह एक बहुत अच्छा खिलाड़ी है। जाहिर है, 16.5 मिलियन डॉलर इसे देखने का एक अलग नजरिया है, लेकिन हमारी पिच, हमारे मैदान, प्रिटोरिया, की गुणवत्ता के लिहाज से, मुझे उम्मीद है कि वह अच्छा प्रदर्शन करेगा।

हमने अभी तक (भविष्य में उसे कप्तान बनाने के बारे में) नहीं सोचा है। वह एक जबरदस्त प्रतिभा है, पिछले डेढ़ साल में उसका खेल वाकई बहुत निखर गया है, जैसा कि आपने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ देखा।

बता दें कि जब एमआई केपटाउन ने अपना पहला SA20 टाइटल 2025 में जीता था, तो टीम को चैंपियन बनाने में डेवाल्ड ब्रेविस ने अहम भूमिका निभाई थी। ब्रेविस ने 48.5 की औसत व 184.18 के स्ट्राइक रेट से पूरे सीजन में कुल 291 रन बनाए।

Loving Newspoint? Download the app now