अगली ख़बर
Newszop

AUS vs IND 2025: भारत ने होबार्ट में 5 विकेट से जीत के साथ स्थापित किया नया कीर्तिमान, पढ़ें बड़ी खबर

Send Push
AUS vs IND (Image Credit- Twitter X)

भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 मैच में पांच विकेट से जीत हासिल करने के बाद, एक खास रिकाॅर्ड व कीर्तिमान को अपने नाम कर लिया है। गौरतलब है कि इस समय टीम इंडिया व्हाइट बाॅल सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां इस समय दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है।

तो वहीं, इस जारी टी20 सीरीज का तीसरा मैच आज 2 नवंबर, रविवार को होबार्ट के बेलेरिव ओवल मैदान पर खेला गया। मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर कुल 186 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए टिम डेविड ने 74 और मार्कस स्टोइनिस ने 64 रनों की कमाल की पारी खेली, तो मैथ्यू शाॅर्ट 26* रन बनाकर नाबाद रहे।

इसके बाद, भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया से मिले 187 रनों के टारगेट को 18.3 ओवरों में 5 विकेट खोकर बड़ी ही आसानी से हासिल कर लिया। भारत के लिए वाॅशिंगटन सुंदर 49* और जितेश शर्मा 22* रन बनाकर नाबाद रहे। साथ ही इस जीत के बाद भारतीय टीम, टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसी पहली टीम बन गई है, जिसने इस मैदान पर सबसे बड़ा टारगेट हासिल किया है।

किसी टीम द्वारा होबार्ट में चेज किए सबसे बड़े टी20 इंटरनेशनल टारगेट
चेजिंग टीम बनाम साल ओवर्स टारगेट
भारत ऑस्ट्रेलिया 2025 18.3 187
आयरलैंड स्काॅटलैंड 2022 19 177
ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड 2018 18.3 156
आयरलैंड वेस्टइंडीज 2022 17.3 147
जिम्बाब्वे स्काॅटलैंड 2022 18.3 133
अर्शदीप सिंह ने जीता प्लेयर ऑफ द मैच का अवाॅर्ड

तो वहीं, पहले दो टी20 मैचों में डगआउट की कुर्सी गर्म करने के बाद, आज अर्शदीप सिंह को खेलने का मौका मिला। भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अर्शदीप ने वापसी करते हुए कमाल का प्रदर्शन करते हुए 4 ओवरों में 35 रन खर्च कर 3 विकेट हासिल किए। इस शानदार प्रदर्शन के लिए अर्शदीप को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवाॅर्ड दिया गया।

खैर, अब जारी सीरीज का चौथा मैच 6 नवंबर को गोल्ड कोस्ट में खेला जाएगा। इस मुकाबले में दोनों ही टीमें शानदार प्रदर्शन कर, सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेंगी।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें