IPL 2025, RR vs MI: के जारी सीजन का 50वां मैच आज 1 मई को राजस्थान राॅयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मुकाबले में मुंबई ने 100 रनों से जीत हासिल की है। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ने 218 रनों का लक्ष्य राजस्थान राॅयल्स के सामने जीत के लिए रखा था, जिसका पीछा करते हुए आरआर सिर्फ 117 रन ही बना पाई। तो वहीं, यह जारी सीजन में लगातार मुंबई की छठी जीत है और इस जीत के बाद वह जारी सीजन की पाॅइंट्स टेबल में 14 अंकों के साथ टाॅप पर पहुंच गई है।
2) राजस्थान रॉयल्स को लगा तगड़ा झटका, संदीप शर्मा हुए आईपीएल 2025 के बचें हुए मुकाबलों से बाहरके बीच में ही राजस्थान रॉयल्स टीम को बड़ा झटका लगा है। राजस्थान रॉयल्स के अनुभवी तेज गेंदबाज संदीप शर्मा अब बचे हुए टूर्नामेंट से चोटिल होने की वजह से बाहर हो चुके हैं। संदीप शर्मा का प्रदर्शन इस शानदार टूर्नामेंट में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है और वह राजस्थान रॉयल्स टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक है। संदीप शर्मा को यह चोट उनके हाथ पर लगी है। धाकड़ तेज गेंदबाज को यह जो गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के दौरान लगी थी। संदीप शर्मा के पास आईपीएल में खेलने का काफी अनुभव है। आईपीएल 2025 की बात की जाए तो संदीप शर्मा ने 10 मैच में 40.11 के औसत से 9 विकेट झटके हैं। आईपीएल में उनके आंकड़ों की बात की जाए तो संदीप ने 137 मैच में 27.88 के औसत से 146 विकेट अपने नाम किए हैं।
3) IPL 2025: ‘आप चौंक जाएंगे’ अपने पसंदीदा गाने को लेकर विराट कोहली, देखें वीडियोभारतीय क्रिकेट टीम और टीम के पूर्व कप्तान व अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली हमेशा से पंजाबी गानों के बहुत बड़े फैन रहे हैं। साथ ही वह क्षेत्रीय गानों का भी मजा लेने से नहीं चूकते हैं। दूसरी ओर, हाल में ही विराट ने अपने वर्तमान फेवरेट साॅन्ग के बारे में जानकारी दी है। गौरतलब है कि कोहली बाॅलीवुड के फेमस गायक अरिजीत सिंह के बहुत बड़े फैन रहे हैं। लेकिन अब कोहली ने जिस फेवरेट साॅन्ग के बारे में खुलासा किया है, वो ना तो पंजाबी है और ना तो बाॅलीवुड का। तो कौनसा है विराट कोहली का फेमस साॅन्ग आइए जानते हैं।
4) रोहित, सूर्या, हार्दिक या फिर बोल्ट नहीं…RR vs MI मैच में ये खिलाड़ी बना ‘प्लेयर ऑफ द मैच’
RR vs MI मैच में प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से मुंबई इंडियंस के ओपनिंग बैट्समैन रयान रिकल्टन को नवाजा गया। साउथ अफ्रीका के इस बल्लेबाज ने मुंबई इंडियंस को धमाकेदार शुरुआत देते हुए 38 गेंदों पर 7 चौकों और 3 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 61 रनों की तूफानी पारी खेली थी। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 160.53 का रहा था। रिकल्टन और रोहित के बीच पहले विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी हुई थी जिसने मुंबई इंडियंस की जीत की नींव रखी।
5) IPL 2025 में CSK के बाद राजस्थान रॉयल्स का सफर खत्म, मुंबई इंडियंस ने लगाया जीत का ‘छक्का’
राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन गई हैं। बुधवार को पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स जारी सीजन से बाहर हो गए थी। सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 100 रनों से हराकर आईपीएल 2025 में लगातार छठी जीत दर्ज की। इसके साथ हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली मुंबई इंडियंस की टीम 11 मैचों में सात जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है। वहीं दूसरी तरफ राजस्थान की टीम आठवां मैच गंवाने के साथ बाहर हो गई।
6) हार्दिक पांड्या ने दिखाया विराट कोहली जैसा जज्बा, आंख पर लगे 7 टांके फिर भी खेले मैच; RR के खिलाफ मचाई तबाहीहार्दिक पांड्या एक असली योद्धा है…ये बात उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए IPL 2025 के 50वें मैच के दौरान साबित करके दिखाई। टॉस के दौरान हर किसी ने देखा था कि उनकी दाईं आंख के ऊपर चोट लगी हुई थी, मगर इसके बावजूद उन्होंने टीम की जीत में अहम योगदान दिया। बताया जा रहा है कि मैच से पहले ट्रेनिंग सेशन के दौरान हार्दिक को यह चोट लगी थी, और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें 7 टांके लगे थे। ऐसी चोट के बावजूद उनका मैच खेलना टीम के प्रति उनकी कमिटमेंट को दर्शाता है। हार्दिक पांड्या ने इस मैच में 23 गेंदों पर 48* रनों की धुआंधार पारी खेली और फिर गेंदबाजी में 1 विकेट भी चटकाया।
7) सूर्यकुमार यादव ऑरेंज कैप की रेस में बने नंबर-1, जानें विराट कोहली कितने पीछे; पर्पल कैप किसके पास?
बात IPL 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की करें तो सूर्यकुमार यादव के अलावा टॉप-5 में राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल भी है। जायस्वाल के पास इस मैच में धमाकेदार प्रदर्शन कर अपनी पोजिशन को मजबूत करने का मौका था, मगर वह चूक गए। मुंबई के खिलाफ उन्होंने मात्र 13 रन बनाए। टॉप-5 बल्लेबाजों की इस लिस्ट में सूर्यकुमार यादव और यशस्वी जायसवाल के अलावा साई सुदर्शन, विराट कोहली और जोस बटलर हैं। वहीं बात पर्पल कैप की करें तो मुंबई इंडियंस के गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट टॉप-5 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 3 शिकार किए, इस सीजन इसी के साथ उनके नाम अब कुल 16 विकेट हो गए हैं। बोल्ट लिस्ट में तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं।
8) मुंबई इंडियंस ने RCB से छीना नंबर-1 का ताज, प्लेऑफ की रेस हुई दिलचस्प; ये 2 टीमें बाहरहार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के 50वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 100 रनों से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ MI पॉइंट्स टेबल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पछाड़ नंबर-1 की पोजिशन पर पहुंच गई है। मुंबई की यह 11 मैचों में 7वीं जीत है। वहीं राजस्थान की टीम इस हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। RR प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली IPL 2025 की दूसरी टीम बनी है, उनसे पहले 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है।
9) अश्विन को बैठने के लिए 10 करोड़ रुपये नहीं दिए…हरभजन ने क्यों कहा ऐसा, CSK की रणनीति पर उठाए सवालचेन्नई सुपर किंग्स की टीम लगातार दूसरे सीजन प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी है। नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद एमएस धोनी ने टीम की कमान संभाली लेकिन उनकी कप्तानी में भी टीम अपने प्रदर्शन को सुधार नहीं सकी और 10 मैच में से आठ हारने के बाद जारी सीजन में प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। चेन्नई के खराब प्रदर्शन को लेकर कई वजहें बताई जा रही है। भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने चेन्नई पर सही संयोजन के साथ ना उतरने के लिए सवाल खड़े किए हैं।
You may also like
इन बैंकों से लिया लोन, अब चुकानी होगी ज्यादा EMI!—जानिए वजह
योगी सरकार परिषदीय स्कूलों को बनाएगी अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतिभाओं की नर्सरी
भारत का कुल निर्यात 6 प्रतिशत बढ़कर 824.9 बिलियन डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचा : आरबीआई
कमाल की पहल है 'वेव्स', दर्शक और कलाकार दोनों के लिए शानदार : अपारशक्ति खुराना
गरीब घर की लड़की को मिला अमीर दूल्हा, शादी बाद पहुंची ससुराल, नजारा देख ससुर से बोली- ये तो 〥