इस समय SRH टीम के बल्लेबाज खबरों में बने हुए हैं, जिसका कारण है पंजाब टीम के खिलाफ खेली गई उनकी शानदार पारी। वहीं उनकी पारी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने विशाल टारगेट को अपने नाम किया था, जिसके बाद इस खास जीत का खास जश्न भी मनाया गया।
अभिषेक शर्मा का जमकर चला था बल्लापंजाब टीम ने पहले खेलते हुए स्कोर बोर्ड पर 245 रन लगा दिए थे, जिसके बाद सभी को लगा की सनराइजर्स हैदराबाद टीम विशाल टारगेट को चेज नहीं कर पाएगी। लेकिन अभिषेक शर्मा ने पूरी कहानी ही बदल दी, जहां इस बल्लेबाज ने सिर्फ 55 रनों में 141 रन ठोक डाले और इस दौरान उन्होंने 10 छक्कों के अलावा 14 चौके भी लगाए थे। वहीं शतक लगाने के बाद इस बल्लेबाज ने कैमरे की ओर एक पर्ची दिखाई थी, जहां इस पर्ची पर लिखा था-यह ऑरेंज आर्मी के लिए है।
अभिषेक शर्मा का ये वीडियो आपका दिल जीत लेगा*सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने जीत के बाद होटल में मनाया था शानदार जश्न।
*ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने काटा था केक, अभिषेक के माता-पिता थे मौजूद।
*अभिषेक शर्मा ने अपने माता-पिता को खिलाया था केक, देखने लायक था नजारा।
*वहीं अब इस जश्न का वीडियो हो रहा है सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
दूसरी ओर पहले खेलते हुए पंजाब के बल्लेबाजों का प्रदर्शन दमदार रहा था, इस दौरान अनुभवी तेज गेंदबाज की गेंदबाजी के दौरान जमकर पिटाई हुई थी। शमी ने चार ओवर में 75 रन खर्च किए और इस दौरान एक भी भी विकेट नहीं मिला। ये आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे मंहगा स्पेल रहा और वो सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे मंहगा स्पेल फेंकने वाले गेंदबाज बने। वैसे इससे पहले ये रिकॉर्ड SRH के बासिल थंपी के नाम था और थंपी ने साल 2018 में आरसीबी के खिलाफ 70 रन लुटाए थे और इस गेंदबाज को आईपीएल खेले काफी समय हो गया है।
You may also like
एनडीए से अलग होकर सभी 243 सीटों पर सदस्यता अभियान चलाएगी रालोजपा : पशुपति पारस
पंजाब में विपक्ष को दबाने की कोशिश, कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त : पवन खेड़ा
IPL 2025: CSK की प्लेइंग XI में हुई युवा खिलाड़ी की एंट्री, रविचंद्रन अश्विन हुए बाहर, LSG टीम में हुई मिचेल मार्श की वापसी
उदयपुर में यूट्यूबर मिथिलेश की पत्नी के साथ छेड़छाड़ की घटना ने बढ़ाई सुरक्षा पर सवाल
राजस्थान में लिव-इन रिलेशनशिप में हत्या का मामला: बहू ने जेठ को मार डाला