इस सीजन टीम ने अभी तक अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया है, ये टीम लगातार हार की कहानी लिख रही है। इस बीच गुजरात के खिलाफ होने वाले मैच से पहले, SRH के कुछ खिलाड़ी टीम की जीत की प्रार्थना के लिए एक खास मंदिर पहुंचे थे और उसी का वीडियो सामने आया है।
किस-किस से हारी SRH टीम अभी तक?सनराइजर्स हैदराबाद ने साल 2024 का फाइनल खेला था, ऐसे में सभी को उम्मीद थी कि टीम इस साल भी दमदार प्रदर्शन करेगी। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और ये टीम लगातार हार रही है। इस टीम ने पहला मैच राजस्थान के खिलाफ जीता था, उसके बाद टीम को LSG से मात मिली। फिर कमिंस की टीम दिल्ली और कोलकाता से हार गई, जिसके बाद ये टीम अंक तालिका के 10वें स्थान पर पहुंच गई।
खास मंदिर पहुंचे सनराइजर्स हैदराबाद टीम के खिलाड़ी*SRH टीम के अभिषेक शर्मा और Nitish Kumar Reddy का एक वीडियो आया सामने।
*जहां इस वायरल हुए वीडियो में ये खिलाड़ी पहुंचे थे Shri Peddamma मंदिर में।
*इस दौरान अभिषेक और रेड्डी काफी देर तक रूके वहां, दोनों ने की पाठ-पूजा।
*टीम की जीत के लिए की प्रार्थना, दोनों को देखने फैन्स की उमड़ पड़ी थी भीड़।
फिर से जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी ये टीमAbhishek Sharma & Nitish Kumar Reddy visited Pedhamma temple and took blessings from godess🧡🙏🏻 #abhisheksharma #nitishkumarreddy pic.twitter.com/1BAHYGXmop
— SunrisersHyd - OrangeArmy Forever (@Orangearmyforvr) April 5, 2025
View this post on Instagram
वहीं की अंक तालिका में लगातार बड़े उलटेफर देखने को मिल रहे हैं, जहां संजू की राजस्थान टीम से मैच हारने के बाद पंजाब टीम टॉप तीन से बाहर हो गई है। फिलहाल पहले स्थान पर दिल्ली की टीम बनी हुई है, जहां अक्षर पटेल की कप्तानी वाली ये टीम एक भी मैच नहीं हारी है और जीत की हैट्रिक लगा चुकी है। तो दूसरे स्थान पर RCB है, जो इस बार दिल के साथ-साथ मैच भी जीत रही है। वहीं तीसरे स्थान पर गिल की कप्तानी वाली गुजरात टीम आ गई है। अब देखना होगा की आगे इस अंक तालिका की गणित कितनी बदलती है और कौनसी टीमें प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करती है।
You may also like
सलमान खान की सुरक्षा पर खतरा: दुश्मन जेल से बाहर
राजस्थान में कांग्रेस संगठन में बड़ा बदलाव! PCC ने गठित की 10 नई जिला कांग्रेस कमेटियां, देखिए पूरी लिस्ट
Flipkart Sale Alert: Samsung Galaxy S24 Plus 5G Now Available at ₹52,999 — Limited Stock!
पंजाब किंग्स को लगा तगड़ा झटका, ये तूफानी गेंदबाज हुआ IPL 2025 से बाहर
मप्र कैबिनेट की बैठक आज, कई अहम प्रस्तावाें काे मिल सकती है मंजूरी