Australia vs South Africa, 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज 22 अगस्त को मैके के ग्रेड बैरियर रीफ एरिना में खेला गया। बता दें कि इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने मेजबान टीम के खिलाफ 84 रनों के एकतरफा अंदाज में जीत हासिल की है।
तो वहीं, इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में लगातार पांच वनडे सीरीज को भी अपने नाम कर लिया है। प्रोटीज टीम ने फिलहाल तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
मुकाबले में साउथ अफ्रीका को जीत दिलाने में तेज गेंदबाज लुंगी एंगीडी ने अहम योगदान दिया, जिन्होंने 8.4 ओवरों में 42 रन खर्च करते हुए पांच विकेट हाॅल अपने नाम किया। इस शानदार प्रदर्शन के लिए लुंगी को प्लेयर ऑफ द मैच का अवाॅर्ड भी दिया गया।
ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, दूसरे वनडे मैच का हालमैच के बारे में आपको विस्तार से बताएं तो साउथ अफ्रीका ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम 49.1 ओवरों में 277 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। साउथ अफ्रीका के लिए बल्लेबाजी की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। सलामी बल्लेबाज रयान रिकेल्टन 8 और कप्तान एडेन मार्करम बिना कोई रन बनाए पावरप्ले में ही आउट हो गए।
लेकिन इसके बाद मिडिल ऑर्डर में मैथ्यू ब्रीटज्के ने 88 और ट्रिस्टन स्टब्स ने 74 रनों की पारी खेली, और टीम को एक अच्छे टोटल तक पहुंचाने में मदद की। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो एडम जंपा को 3, जेवियर बारलेट, नाथन एलिस व मार्नस लाबुशेन को 2-2 और जोश हेजलवुड को 1 विकेट मिला।
इसके बाद, जब ऑस्ट्रेलिया साउथ अफ्रीका से मिले 278 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी, तो वह अफ्रीकी टीम की शानदार गेंदबाजी के सामने 37.4 ओवरों में सिर्फ 193 रनों पर सिमट गई। मेजबान टीम के लिए जोश इंग्लिश ने 87 रनों की बेस्ट पारी खेली। दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका की ओर से कमाल की गेंदबाजी देखने को मिली। लुंगी एंगीडी को 5, नांद्रे बर्गर व सेनुरन मुत्तुस्वामी को 2-2 और वियान मुल्डर को 1 विकेट मिला।
You may also like
संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष जारी रखेगी कांग्रेस: प्रदीप यादव
बिहार एसटीएफ ने इस साल अब तक 101 नक्सलियों को किया गिरफ्तार
एशिया कप जीतने के लिए जरूरी कौशल और संतुलन भारतीय टीम के पास है: वीरेंद्र सहवाग
उपराष्ट्रपति चुनाव: नामांकन पत्रों की जांच के बाद NDA और INDIA गठबंधन के उम्मीदवारों के बीच सीधा मुकाबला
जॉन सीना का अंतिम मैच: एक ऐतिहासिक विदाई