Next Story
Newszop

धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन हैं शानदार सिंगर भी, पंत के साथ गाया बॉलीवुड को सुपरहिट गाना

Send Push
Nicholas Pooran And Rishabh Pant (Image Credit- Instagram)

के निकोलस पूरन अपनी धाकड़ बल्लेबाज से सुर्खियां बटोर रहे है, जहां वो हर मैच में गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाते हैं। ये खिलाड़ी मैदान पर अपनी बल्लेबाजी के दौरान जितना गंभीर रहता है, उतने ही मजे वो मैदान के बाहर करते हैं और उसी से जुड़ा एक वीडियो LSG के इंस्टा पर शेयर किया गया है।

रनों का पहाड़ खड़ा कर रहे हैं निकोलस पूरन

जी हां, निकोलस पूरन में रनों का पहाड़ खड़ा कर रहे हैं, जहां वो हर मैच में अपनी टीम के लिए तूफानी बल्लेबाजी करते हैं। साथ ही इस समय पूरन के पास ऑरेंज कैप मौजूद है, ये खिलाड़ी अभी तक खेले गए 6 मैचों में कुल 349 रन बना चुका है और साथ ही इस दौरान उन्होंने 4 शानदार अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं।

निकोलस पूरन को लगा बॉलीवुड गानों का चस्का

*निकोलस पूरन का नया वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर इस समय सुपर वायरल।
*वीडियो में कप्तान पंत के साथ मिलकर पूरन ने गाया बॉलीवुड फिल्म का एक हिट गाना।
*तेरे संग यारा खुश रंग बहारा गाना गाते नजर आए वायरल वीडियो में निकोलस पूरन।
*इस हिंदी गाने को काफी सही से गा रहे थे पूरन, जिसे देख हो गए थे सभी काफी हैरान।

आप भी देखो निकोलस पूरन का ये वायरल वीडियो

 

View this post on Instagram

 

इससे पहले भी एक वीडियो सामने आया था इस खिलाड़ी का

 

View this post on Instagram

 

पंत का प्रदर्शन रहा है सुपर फ्लॉप

भले ही अभी तक LSG टीम ने ऋषभ पंत की कप्तानी के अंडर 6 में से 4 मैच जीते हैं, लेकिन ये खिलाड़ी बल्लेबाजी में फ्लॉप साबित हो रहा है। इस IPL सीजन ऋषभ पंत के बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला है, जिसके बाद ये खिलाड़ी काफी ज्यादा Troll हुआ है। जहां पंत ने अभी तक सभी 6 मैच खेले हैं, लेकिन इन सभी मैचों को मिलाकर ये खिलाड़ी सिर्फ 40 रन ही बना पाया और ये टीम के लिए चिंता का विषय है। देखना होगा की आगे होने वाले मैचों में इस खिलाड़ी का प्रदर्शन कैसा रहता है और क्या उनकी लय लौट पाती है या नहीं।

Loving Newspoint? Download the app now