IPL 2025, MI vs SRH: के जारी 18वें सीजन का 33वां मैच आज 17 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। बता दें कि इस मुकाबले में मुंबई ने हैदराबाद के खिलाफ 4 विकेट से जीत हासिल की है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने मुंबई के सामने जीत के लिए 163 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे बाद में एमआई ने 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। यह जारी सीजन में मुंबई इंडियंस की तीसरी जीत है।
एमआई बनाम एसआरएच, आईपीएल 2025 के 33वें मैच का हालवानखेड़े स्टेडियम पर खेले गए इस मैच के बारे में आपको विस्तार से बताएं, तो मुंबई इंडियंस ने टाॅस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। इसके बाद हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर कुल 162 रन बनाए। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड (28) और अभिषेक शर्मा (40) ने धीमी शुरुआत की, जिसका श्रेय मुंबई के गेंदबाजों को जाता है।
हैदराबाद ने पावरप्ले में सिर्फ 46 रन बनाए। इसके अलावा ईशान किशन 2 रन बनाकर विल जैक के खिलाफ आउट हो गए, तो नीतीश कुमार रेड्डी ने 19 और हेनरिक क्लासेन ने 37 रनों का योगदान दिया। अंत में अनिकेत वर्मा 18* और पैट कमिंस 8* रन बनाकर नाबाद रहे।
दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस की ओर से कमाल की गेंदबाजी देखने को मिली। स्पिनर विल जैक को 2 विकेट मिले। इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को 1-1 विकेट मिला। बुमराह ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 21 रन खर्चे।
इसके बाद, मुंबई ने हैदराबाद से मिले 163 रनों के लक्ष्य को 18.1 ओवर में 6 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। टीम के लिए सभी बल्लेबाजों को अच्छा स्टार्ट मिला। रियान रिकेल्टन ने 31, रोहित शर्मा ने 26, विल जैक ने 36 और सूर्यकुमार यादव ने 26 रनों की पारी खेली, तो वहीं अंत में तिलक वर्मा 21* रन बनाकर नाबाद रहे, और टीम को मैच जिताकर ही लौटे। हैदराबाद की ओर से गेंदबाजी में पैट कमिंस को 3, एहसान मलिंगा को 2 और हर्षल पटेल को 1 विकेट मिला।
Back-to-back Ws - wild fire thaggede le! 🔥#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai #TATAIPL #MIvSRH pic.twitter.com/UrFG0fjLk8
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 17, 2025
You may also like
गजब खेला! अनु कुमारी के नाम पर 6 टीचर कर रही थीं सरकारी नौकरी, सैलरी भी मिल रही थी ऑन टाइम. अब शिक्षा विभाग ने लिया ये एक्शन ⑅
Mutual Fund Scheme: हर महीने करें 9 हजार रुपए का निवेश, दस साल बाद मिलेगी इतनी मोटी राशि
मोबाइल पर अश्लील चीजें देख रहा था टीचर, क्लास के बच्चे ने पकड़ लिया फिर मामला हो गया गंभीर! ⑅
अफगानिस्तान में 5.8 तीव्रता का भूकंप, दिल्ली-एनसीआर, जम्मू-कश्मीर में भी महसूस किए गए झटके
आरसीबी को घरेलू मैदान पर मैच जीतने का तरीका खोजना होगा : टिम डेविड