Next Story
Newszop

शाहीन अफरीदी की टीम बनी PSL 2025 की चैंपियन, इनाम के तौर पर मिली छोटी रकम

Send Push

PSL 2022 Champion (Photo Credit :X)

शाहीन शाह अफरीदी की कप्तानी वाली लाहौर कलंदर्स ने अपना तीसरा पाकिस्तान सुपर लीग यानी खिताब जीता। यह पिछले 4 साल में उनका तीसरा खिताब है। 25 मई की रात को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में लाहौर कलंदर्स ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स को रोमांचक मैच में मात दी। कलंदर्स ने PSL इतिहास का अपना दूसरा सबसे बड़ा सफल लक्ष्य हासिल किया और एक गेंद शेष रहते 202 रनों के टारगेट को चेज कर लिया।

टूर्नामेंट के 10 साल के इतिहास में इस्लामाबाद यूनाइटेड के बाद तीन पीएसएल खिताब लाहौर की टीम ने ही जीते हैं। ये दोनों टीम PSL इतिहास की सबसे सफल टीम बन चुकी हैं। लाहौर कलंदर्स ने 202 रनों का सफल लक्ष्य हासिल करके एक रिकॉर्ड भी बनाया। टी20 फाइनल में किसी टीम द्वारा हासिल किया गया ये सबसे बड़ा लक्ष्य है।

PSL 2025 चैंपियन टीम को मिला इतने करोड़ का प्राइज मनी

पीएसएल 2025 की चैंपियन बनने पर लाहौर कलंदर्स को 5 लाख यूएस डॉलर यानी करीब सवा 4 करोड़ रुपये का इनाम प्राइज मनी के तौर पर मिला। वहीं, खिताबी मैच में हार झेलने वाली क्वेटा ग्लैडिएटर्स को 2 लाख यूएस डॉलर यानी करीब एक करोड़ 70 लाख रुपये का इनाम मिला। फाइनल मैच में प्लेयर ऑफ द मैच कुसल परेरा रहे।

वहीं, बेस्ट बैटर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड क्वेटा ग्लैडिएटर्स के हसन नवाज ने अपने नाम किया, जिन्होंने 12 मैचों में 399 रन बनाए। बेस्ट बॉलर ऑफ द टूर्नामेंट अबरार अहमद बने, जिन्होंने 12 मैचों में 17 विकेट लिए।

PSL 2025 फाइनल मैच का हाल

मैच की बात करें तो क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 201 रन बनाए थे। हसन नवाज ने 76 और अविष्का फर्नांडो ने 29 रनों की पारी खेली थी। शाहीन शाह अफरीदी ने 3 और हारिस राउफ ने 2 विकेट निकाले थे। वहीं, लाहौर कलंदर्स ने 19.5 ओवर में 6 विकेट शेष रहते 204 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। कुसल परेरा ने नाबज 62 रन बनाए। मोहम्मद नईम ने 46 और अब्दुल्ला शफीक ने 41 रनों की पारी खेली। एक विकेट अबरार अहमद को मिला।

Loving Newspoint? Download the app now