IPL का 18वां सीजन मुंबई इंडियंस के लिए अभी तक उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। टीम को शुरुआती पांच में से सिर्फ एक में जीत मिली थी। लेकिन फिर लगातार 6 मुकाबले जीतकर टीम ने सारा गेम ही पलट दिया।
हालांकि, गुजरात टाइटंस के खिलाफ पिछले मैच में 3 विकेट से हार के बाद टीम की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं। अगर पांच-बार की चैंपियन को प्लेऑफ में पहुंचना है तो लीग स्टेज राउंड के आखिरी दोनों मैचों में जीत दर्ज करनी होगी। वे पॉइंट्स टेबल में 14 अंकों के साथ अभी चौथे स्थान पर है।
इस बीच, मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ मुकाबलों के लिए अपने स्क्वॉड में बड़ा बदलाव कर लिया है। उन्होंने विल जैक्स, रयान रिकल्टन, कॉर्बिन बॉश की जगह जॉनी बेयरस्टो, रिचर्ड ग्लीसन और चरिश असलांका को साइन कर लिया है।
नेशनल ड्यूटी के चलते जैक्स, रिकल्टन और कॉर्बिन बॉश प्लेऑफ मुकाबलों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। बीसीसीआई ने पुष्टि की है कि यदि मुंबई इंडियंस क्वालीफाई कर लेती है तभी तीनों खिलाड़ी टीम में शामिल हो जाएंगे।
MI अगर प्लेऑफ में पहुंची तभी तीन खिलाड़ी टीम से जुड़ेंगेआईपीएल ने आधिकारिक स्टेटमेंट जारी करते हुए बताया,
“मुंबई इंडियंस (MI) ने विल जैक्स, रयान रिकल्टन और कॉर्बिन बॉश की जगह पर जॉनी बेयरस्टो, रिचर्ड ग्लीसन और चरिथ असलांका को साइन कर लिया है, जो MI के आखिरी लीग मैच के बाद नेशनल ड्यूटी के कारण अपने देश के लिए रवाना होने वाले हैं। जैक्स की जगह इंग्लिश विकेटकीपर-बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो लेंगे, जो INR 5.25 करोड़ की कीमत पर शामिल होंगे। इंग्लिश पेसर रिचर्ड ग्लीसन INR 1 करोड़ के रिजर्व प्राइस पर रयान रिकेल्टन की जगह लेंगे। चारिथ असलांका INR 75 लाख के रिजर्व प्राइस पर कॉर्बिन बॉश के रिप्लेसमेंट के रूप में आएंगे। रिप्लेसमेंट खिलाड़ी प्लेऑफ स्टेज से उपलब्ध होंगे, अगर MI क्वालीफाई करता है।”
📰 𝐌𝐮𝐦𝐛𝐚𝐢 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚𝐧𝐬 𝐬𝐢𝐠𝐧 𝐉𝐨𝐧𝐧𝐲 𝐁𝐚𝐢𝐫𝐬𝐭𝐨𝐰, 𝐂𝐡𝐚𝐫𝐢𝐭𝐡 𝐀𝐬𝐚𝐥𝐚𝐧𝐤𝐚 𝐚𝐧𝐝 𝐑𝐢𝐜𝐡𝐚𝐫𝐝 𝐆𝐥𝐞𝐞𝐬𝐨𝐧 💙
— Mumbai Indians (@mipaltan) May 20, 2025
Read more ➡ https://t.co/ElbI4MeVBE#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai pic.twitter.com/6vyC8FmW3d
आईपीएल 2025 प्लेऑफ मुकाबले 29 मई से खेले जाएंगे। 29 मई को क्वालीफायर-1, 30 मई को एलिमिनेटर और 1 जून को क्वालीफायर-2 होगा। जबकि फाइनल 3 जून को खेला जाएगा। इन मुकाबलों के लिए बीसीसीआई ने अभी तक वेन्यू का ऐलान नहीं किया है।
मुंबई इंडियंस का स्क्वॉड (अगर वे आईपीएल 2025 प्लेऑफ में पहुंचते हैं तो)रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट, हार्दिक पांड्या (कप्तान), कर्ण शर्मा, अर्जुन तेंदुलकर, तिलक वर्मा, नमन धीर, कृष्णन श्रीजीत, अश्विनी कुमार, रघु शर्मा, मिचेल सेंटनर, राज बावा, बेवन जैकब्स, रॉबिन मिंज, दीपक चाहर, मुजीब उर रहमान, रीस टॉपली, सत्यनारायण राजू, जॉनी बेयरस्टो, रिचर्ड ग्लीसन, चरिथ असलांका
You may also like
अज़रबैजान ने भारत के ख़िलाफ़ क्यों दिया पाकिस्तान का साथ, कैसे हैं दोनों देशों के रिश्ते?
यूपी क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी, गोरखपुर में बनेगा चौथा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम
यूपी में पत्नी को भूखा रखकर मार डालने के जुर्म में पति को उम्रकैद की सजा
अरविंद केजरीवाल ने किया ASAP का गठन, जानें क्या है आम आदमी पार्टी की तैयारी
TVS iQube: प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर पर ₹22,000 की छूट