कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने इस समय अपनी एक पॉपुलर ईवी पर भारी डिस्काउंट शुरू किया है. इस डिस्काउंट के तहत आप हुंडई की काफी पॉपुलर ईवी एसयूवी को पूरे 4 लाख रुपये कम में खरीद सकते हैं. इस ईवी का नाम हुंडई Ioniq 5 है. हुंडई द्वारा ये डिस्काउंट स्टॉक क्लीयर करने के चलते लाया गया है. ऐसे में अगर आप भी ईवी खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो ये समय खरीदने के लिए बेस्ट है. कितनी है हुंडई Ioniq 5 की कीमतहुंडई Ioniq 5 को साल 2023 में जनवरी के महीने में पेश किया गया था. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 44.95 लाख रुपये है. वहीं कार के टॉप वेरिएंट की कीमत 46.05 लाख रुपये है. हुंडई Ioniq 5 के फीचर्स और सेफ्टीहुंडई Ioniq 5 ईवी कंपनी की काफी खास कार है. इस कार में आपको कई स्मार्ट और एडवांस फीचर्स मिलने वाले हैं. इसमें 12.3-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटीलेटेड फ्रंट सीटें जैसे कई फीचर्स आपको मिलेंगे. वहीं सेफ्टी के मामले में भी यह कार बेहतरी है. इसमें आपको 6-एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा और एडवांस्ड ड्राइवर अस्सिटेंट सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर्स मिलेंगे. कार का इंटीरियर भी काफी खास है, जो देखने में लग्जरी लगता है. हुंडई Ioniq 5 बैटरीहुंडई Ioniq 5 में 72.6kWh की बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज पर 631 किमी तक की रेंज कवर कर सकती है. यह 217 bhp की पावर और 350 Nm का टॉर्क जनरेट करती है. हुंडई Ioniq 5 महज 21 मिनट में 80% तक चार्ज हो जाती है.
You may also like
Water Heating Tap: गीजर से आधे दाम में खरीदें ये वॉटर हीटिंग टैप! मिनट में गर्म होगा पानी साथ होगी बिजली की बचत ⁃⁃
Jacqueline Fernandez Video:जैकलीन फर्नांडीज की मां का निधन, अंतिम संस्कार में पहुंचीं एक्ट्रेस – ट्रोलर्स ने पहनावे को लेकर की आलोचना, फैंस ने लिया पक्ष
8वां वेतन आयोग: सैलरी में कितना उछाल, जानकर खुश हो जाएंगे!
गाजा में हर दिन 100 बच्चों की मौत, सच जानकर रो पड़ेंगे!
गर्मियों में दूध को फ्रिज में रखे बिना खराब होने से बचाने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स