सरकार ने रेलवे कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दी है. केंद्र ने लीव ट्रैवल कंसेशन (LTC) स्कीम में बड़ा अपडेट किया है. अब रेलवे कर्मचारी एलटीसी के अंतर्गत वन्दे भारत, दूरंतो, तेजस और हमसफर एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में अपने परिवार के साथ यात्रा कर पाएंगे. रेलवे यूनियन द्वारा पिछले काफी सालों से इसकी मांग की जा रही थी. अब केंद्र सरकार ने यह मांग स्वीकार कर ली है, जिसके बाद हजारों रेलकर्मी अपने परिवार के साथ आरामदायक पर स्पीड वाली ट्रेनों में यात्रा का लुत्फ उठा पाएंगे. LTC स्कीम के अंतर्गत मुफ्त यात्रा अब रेलवे कर्मचारियों और उनके परिवार वालों के घूमने के टिकट खर्च की प्रतिपूर्ति सरकार करेगी. अभी यह सुविधा केवल राजधानी शताब्दी जैसी ट्रेनों तक ही सीमित थी. सरकार का उद्देश्य एलटीसी के अंतर्गत रेलवे कर्मचारियों के लिए वंदे भारत और तेजस जैसी ट्रेनों को शामिल करके सरकार ज्यादा सुविधा देना चाहती हैं. इसका मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों को छुट्टियों में अपने गृहनगर या पर्यटन स्थलों की यात्रा के लिए तेज और सुविधाजनक विकल्प प्रदान करना. कैसे मिलेगी सुविधाएं रेलवे कर्मचारी अपनी पात्रता के आधार पर इन आधुनिक ट्रेनों में सफर का मजा ले सकते हैं. लेवल 12 और ऊपर के कर्मचारी एग्जीक्यूटिव चेयर कार, लेवल 6-11 के कर्मचारी एसी 2-टियर, और लेवल 5 व नीचे के कर्मचारी एसी 3-टियर में यात्रा कर सकते हैं. कई सालों से हो रही थी मांग रेल यूनियन के द्वारा रेलवे कर्मचारियों के लिए वंदे भारत, तेजस, हमसफर जैसे ट्रेनों में एलटीसी स्कीम के अंतर्गत लाभ देने की मांग की जा रही थी. अब योग्यता के आधार पर रेल कर्मचारी शताब्दी, राजधानी जैसी ट्रेनों में ड्यूटी पास के आधार पर सफर कर सकते हैं. इन नए बदलाव के बाद रेलवे कर्मचारी एलटीसी योजना के अंतर्गत अपने परिवार के साथ सफर कर पाएंगे. बता दे कि वंदे भारत ट्रेनों के लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. अभी देश में लगभग 136 वंदे भारत ट्रेनें 100% क्षमता के साथ संचालित हो रही हैं. भारतीय रेलवे की इस नई सुविधा के बाद न केवल रेलवे कर्मचारी और उनके परिवार वालों को फायदा होगा बल्कि देश में पर्यटन को बढ़ावा भी मिलेगा.
You may also like
कोटा में दो दोस्तों की अनूठी शादी, एक ही मंडप में सात फेरे और निकाह
Video: 4 बीबी नहीं रखें तो ख़ाक मर्द हो! मौलाना बोला मुस्लिमों के मरने पर चार औरत बेवा नहीं हुई तो ये इस्लाम की बेइज्जती ι
वजन कम करने के लिए सुबह करे 5 उपाय, होगा जादुई फायदा ι
पहलगाम में हुए चरमपंथी हमले पर राहुल गांधी ने गृहमंत्री अमित शाह से की बात
दिमाग में तरावट लाने और कमजोरी दूर करने का रामबाण उपाय ι