भारत के पूर्व दिग्गज क्रेकिटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर अब ऑस्ट्रेलिया के नए टूरिज़्म कैंपेन की ब्रांड एंबेसडर बनने जा रही है. इस नए टूरिज्म कैंपेन का नाम "Come and Say G’day" है, जिसे ऑस्ट्रेलिया की सरकार द्वारा शुरू किया जा रहा है.
ऑस्ट्रेलिया टूरिज़्म कैंपेनऑस्ट्रेलिया के इस नए टूरिज्म कैंपेन Come and Say G’day की लागत 130 मिलियन डॉलर यानी लगभग 1137 करोड़ रुपये है. इस टूरिज्म कैंपेन का उद्देश्य दुनियाभर के पर्यटकों का ध्यान ऑस्ट्रेलिया की तरफ खीचकर वहां घूमने के लिए प्रेरित करना है.
ऑस्ट्रेलिया का नया Come and Say G’day टूरिज्म कैंपेन सबसे पहले 7 अगस्त से चीन में शुरू किया जाएगा, जिसके बाद इस कैंपेन को अलग अलग देशों में शुरू किया जाएगा. इस साल के अंत तक यह कैंपेन दुनियाभर के अलग अलग देशों में शुरू किया जाएगा.
भारत के लिए चेहरा बनेगी सारा तेंदुलकरभारत में Come and Say G’day टूरिज्म कैंपेन के लिए चेहरा सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर बनेगी. अमेरिका के लिए यह चेहरा वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट रॉबर्ट इरविन हैं.वहीं यूके के लिए यह चेहरा नाइजे़ला लॉसन हैं, जो कि एक फूड राइटर और टीवी शेफ हैं. चीन में Come and Say G’day टूरिज्म कैंपेन के चेहरे एक्टर योश यू हैं.
आपको बता दें कि Come and Say G’day टूरिज्म कैंपेन का यह दूसरी भाग है. इस कैंपेन का पहला भाग अक्टूबर 2022 में शुरू किया गया था. ऐसे में अब सरकार का इस कैंपेन में कुल निवेश 255 मिलियन डॉलर यानी लगभग 2230 करोड़ रुपये हो जाएगा. यह कैंपेन अगले 2 सालों तक चलने वाला है.
ऑस्ट्रेलिया टूरिज़्म कैंपेनऑस्ट्रेलिया के इस नए टूरिज्म कैंपेन Come and Say G’day की लागत 130 मिलियन डॉलर यानी लगभग 1137 करोड़ रुपये है. इस टूरिज्म कैंपेन का उद्देश्य दुनियाभर के पर्यटकों का ध्यान ऑस्ट्रेलिया की तरफ खीचकर वहां घूमने के लिए प्रेरित करना है.
ऑस्ट्रेलिया का नया Come and Say G’day टूरिज्म कैंपेन सबसे पहले 7 अगस्त से चीन में शुरू किया जाएगा, जिसके बाद इस कैंपेन को अलग अलग देशों में शुरू किया जाएगा. इस साल के अंत तक यह कैंपेन दुनियाभर के अलग अलग देशों में शुरू किया जाएगा.
भारत के लिए चेहरा बनेगी सारा तेंदुलकरभारत में Come and Say G’day टूरिज्म कैंपेन के लिए चेहरा सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर बनेगी. अमेरिका के लिए यह चेहरा वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट रॉबर्ट इरविन हैं.वहीं यूके के लिए यह चेहरा नाइजे़ला लॉसन हैं, जो कि एक फूड राइटर और टीवी शेफ हैं. चीन में Come and Say G’day टूरिज्म कैंपेन के चेहरे एक्टर योश यू हैं.
आपको बता दें कि Come and Say G’day टूरिज्म कैंपेन का यह दूसरी भाग है. इस कैंपेन का पहला भाग अक्टूबर 2022 में शुरू किया गया था. ऐसे में अब सरकार का इस कैंपेन में कुल निवेश 255 मिलियन डॉलर यानी लगभग 2230 करोड़ रुपये हो जाएगा. यह कैंपेन अगले 2 सालों तक चलने वाला है.
You may also like
कैमूर में बिहार बदलाव जनसभा में प्रशांत किशोर का भाजपा और नीतीश कुमार पर हमला
छत्तीसगढ़ : ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के तहत ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण का आयोजन, बेटियां सीख रहीं हुनर
लोगों से वोट देने का अधिकार छीना जा रहा है : प्रमोद तिवारी
टैरिफ में बढ़ोतरी दबाव बनाने की कोशिश, हमें देश हित को देनी चाहिए प्राथमिकता : हरवंश चावला
2027 तक चीन में 3 लाख किमी ग्रामीण सड़कों का नवनिर्माण या नवीनीकरण किया जाएगा