Next Story
Newszop

Trump-Putin की मीटिंग में कोई डील नहीं, फिर भी मिले सकारात्मक संकेत, जानें ट्रंप ने क्या कहा

Send Push
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर की बैठक से सकारात्मक संदेश मिले हैं. दोनों देशों के बीच रूस-यूक्रेन विराम पर तो कोई बातचीत नहीं बनी, लेकिन लगभग तीन घंटे से ज्यादा चली बैठक के बाद दोनों नेताओं ने ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसे पॉजिटिव बताया. साथ ही यह संकेत दिए कि अगली बैठक में कोई बड़ी सहमति बन सकती है. अलास्का पहुंचने के बाद दोनों नेताओं ने एक दूसरे का गर्मजोशी से स्वागत किया.



नहीं निकला कोई नतीजाअमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बातचीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैठक को सकारात्मक बताया तो लेकिन यह भी कहा कि इस बातचीत से कोई भी नतीजा नहीं निकला है. यानी रूस यूक्रेन युद्ध पर सीज फायर से जुड़ा कोई फैसला नहीं हुआ. वहीं पुतिन ने इस बैठक को परेशानी के समाधान की दिशा में एक शुरुआत कहा. साथ ही यह भी सुझाव दिया कि अगली बैठक मास्को में होनी चाहिए. इस पर ट्रंप ने भी जल्द ही बातचीत कि बात कही.

पुतिन ने अमेरिका और रूस के व्यापार पर कहा कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार 20% बढ़ा है. आईटी और अंतरिक्ष जैसे सेक्टर्स में दोनों के बीच विशाल संभावनाएं हैं.

युक्रेन पर पुतिन की टिप्पणीयूक्रेन के बारे में रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने हमेशा यूक्रेन को एक भाई के समान देश के रूप में माना है. हम भी युद्ध विराम चाहते हैं. लेकिन पहले इसका कोई स्थायी समाधान निकले. हमारे लिए सुरक्षा सर्वोपरि है. इस समय यूक्रेन की जो स्थिति बनी हुई है उसके लिए वो खुद जिम्मेदार है.



बढ़े दोस्तीट्रंप ने कहा कि यह बैठक सकारात्मक रही लेकिन कोई बातचीत पर सहमति नहीं बनी. आगे दोनों देशों के बीच दोस्ती बढ़े ऐसा हम चाहते हैं.

Loving Newspoint? Download the app now