Next Story
Newszop

ये डिफेंस पीएसयू स्टॉक अपने लो लेवल से 56% तक उठ चुका है, ₹644 करोड़ के ऑर्डर ने कंपनी की ऑर्डर बुक को किया और स्ट्रॉन्ग

Send Push
नई दिल्ली: डिफेंस सेक्टर की सरकारी कंपनी Bharat Electronics Ltd के स्टॉक में मंगलवार को तेज़ी देखने को मिल रही है. ख़बर लिखे जाने तक भी कंपनी के शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे थे. इस तेज़ी का कारण यह है कि सरकारी स्वामित्व वाली बड़ी डिफेंस कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने बताया है कि उसे 30 जुलाई से अब तक 644 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं.



कंपनी को मिले कई ऑर्डरभारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि उसे अलग-अलग एडवांस टेक्नोलॉजी वाली डिफेंस और स्ट्रैटजिक सिस्टम की सप्लाई के लिए बड़े ऑर्डर मिले हैं. इनमें डेटा सेंटर, जहाजों पर हथियारों को कंट्रोल करने वाले सिस्टम, टैंकों के लिए नेविगेशन सिस्टम और कम्युनिकेशन इक्विपमेंट शामिल हैं.



कंपनी को सीकर (मिसाइलों में इस्तेमाल होने वाले), जैमर (दुश्मन के सिग्नल ब्लॉक करने वाले), ट्रेनिंग सिमुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और अन्य अपग्रेड, स्पेयर पार्ट्स और सेवाओं के भी ऑर्डर मिले हैं. इन सभी ऑर्डर की कीमत 644 करोड़ रुपये तक की है.



कंपनी को मिले नए ऑर्डर दिखाते हैं कि बीईएल डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स और महत्वपूर्ण इक्विपमेंट बनाने में मज़बूत है. यह माँग सैन्य और नागरिक दोनों सेक्टर्स से आ रही है. इन नए ऑर्डरों से बीईएल की ऑर्डर बुक और स्ट्रॉन्ग हो गई और कंपनी को निकट भविष्य में अच्छा रेवेन्यू कमाने में भी मदद मिलेगी.



एलआईसी की हिस्सेदारीकंपनी में देश की सबसे बड़ी सरकारी कंपनी एलआईसी की हिस्सेदारी है. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, जून 2025 तक, कंपनी में एलआईसी के पास 145,199,587 शेयर यानी कंपनी की 1.99 प्रतिशत की हिस्सेदारी थी.



शेयर परफॉरमेंसपिछले एक साल में यह स्टॉक 27 प्रतिशत की तेज़ी दिखा चुका है. वहीं पिछले 5 साल में इसने अपने निवेशकों को 961 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 377.35 रुपये का है, तो स्टॉक का 52 वीक लो लेवल 240 रुपये है.

Loving Newspoint? Download the app now