नई दिल्ली: गौतम अडाणी इन दिनों चर्चा में है. अडाणी की कंपनी अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) को सिंगापुर की डीबीएस ग्रुप से 150 मिलियन डॉलर यानी करीब 1289 करोड़ रुपए का लोन मिला है. ब्लूमबर्ग के मुताबिक यह लोन 4 साल के लिए है. अडाणी ग्रुप की किसी कंपनी को मिलने वाला ये पहला ग्लोबल लोन है जो उन्हें भ्रष्टाचार मामले में क्लीन चिट मिलने के बाद मिला है. बताया जा रहा है कि कंपनी इस कर्ज का इस्तेमाल कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए करेगी. क्या था मामलासाल 2024 नवंबर में अडाणी समेत 8 लोगों पर सरकारी अधिकारियों को 250 मिलियन डॉलर यानी करीब 2,029 करोड़ रुपए की रिश्वत देने का आरोप लगाया गया था, लेकिन अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी और भतीजे सागर अडाणी के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों पर अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट की जांच में कोई सबूत नहीं मिले. अडाणी ग्रुप अपने एयरपोर्ट बिजनेस के लिए भी लोन पर बातचीत कर रहा है. रिपोर्टस के मुताबिक, बार्कलेज, फर्स्ट अबु धाबी बैंक और स्टैंडर्ड चार्टर्ड से 750 मिलियन डॉलर यानी करीब 6450 करोड़ रुपए के लोन लिया जा सकता है. कंपनी ने पिछले महीने 750 मिलियन डॉलर का बॉन्ड इश्यू करके एक कंस्ट्रक्शन कंपनी को खरीदा था, ब्लैकरॉक जैसी दिग्गज कंपनी ने भी इसमें निवेश किया था. कंपनी की कमाईअडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही Q4FY25 में 8,770 करोड़ रुपए की कुल कमाई की है, जो पिछले साल के मुकाबले 21.81% ज्यादा है. इसी समान तिमाही में पिछले साल कंपनी ने 7,200 करोड़ रुपए की कमाई की थी. कुल कमाई में कर्मचारियों की सैलरी, टैक्स, कच्चे माल की कीमत शामिल है. इन सारे खर्च को निकाल दें तो कंपनी के पास 3,014 करोड़ रुपए कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट के रूप में बचेगा. 2024 के जनवरी-मार्च सालाना आधार पर यह 47.74% ज्यादा था.
You may also like
उत्तर प्रदेश में योजना के माध्यम से स्वरोजगार के साथ ही इनोवेटिव उद्यमों की स्थापना में जुटे युवा
नाबालिग से छेड़छाड़ मामले में गिरफ्तार इंदौर के शूटिंग कोच के खिलाफ पुलिस के पास आई दो और शिकायतें
मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स ने अपनी आगामी फिल्मों की रिलीज को किया स्थगित
सुखू ने स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे के उन्नयन के लिए नड्डा से सहयोग मांगा
डिफेंस सेक्टर की कंपनी निवेशकों को तगड़ा डिविडेंड देने का ऐलान कर सकती है,एफआईआई बढ़ा रहे स्टेक