वैष्णो देवी काफी लोकप्रिय तीर्थ स्थान हैं. यहां पर मां वैष्णो के दर्शन करने के लिए काफी दूर दूर से लोग आते हैं. दिल्ली से भी कई लोग मां वैष्णो के दर्शन करने के लिए आते हैं. अगर आप भी दिल्ली में रहते हैं और वैष्णो देवी जाना चाहते हैं, तो आप वंदे भारत एक्सप्रेस से दिल्ली से कटरा आ सकते हैं और मां वैष्णो के दर्शन कर सकते हैं. नई दिल्ली से आप सीधे वंदे भारत एक्सप्रेस से कटरा आ सकते हैं. आज हम आपको दिल्ली से कटरा जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के बारे में बताने वाले हैं. आइए जानते हैं. हर दिन नई दिल्ली से 2 ट्रैन जाती हैं वैष्णो देवीनई दिल्ली से हर दिन 2 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन कटरा जाती हैं. यह दोनों ट्रेन अलग अलग टाइमिंग पर जाती हैं. इस ट्रेन से आप हफ्ते में कभी भी ट्रेवल कर सकते हैं लेकिन बुधवार के दिन यह ट्रेन नहीं चलती हैं. वंदे भारत एक्सप्रेस की टाइमिंगहर दिन दिल्ली से पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, जिसका नंबर 22439 है, वह सुबह 6 बजे नई दिल्ली से चलती है और यह ट्रेन आपको 2:15 बजे कटरा पहुंचा देगी यानी आप लगभग 8 घंटे में कटरा पहुंच जाएंगे. दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस , जिसका नंबर 22477 है, वह दिल्ली से 3 बजे चलती है. यह ट्रेन आपको रात 11:20 बजे कटरा पहुंचा देगी.कटरा से भी हर दिन 2 ट्रेन नई दिल्ली आती हैं. पहली ट्रेन कटरा से सुबह 5:45 पर चलती है. वहीं दूसरी ट्रेन कटरा से दिल्ली के लिए 2:55 पर चलती है. वंदे भारत एक्सप्रेस का किरायावंदे भारत एक्सप्रेस से दिल्ली से कटरा जाने के लिए आपको CC और EC का ऑप्शन मिलता है. CC में यह किराया 1665 रुपये है. वहीं EC का किराया 3055 रुपये है.
You may also like
निफ्टी में मौसम बदलने वाला है, 200 डीईएमए के ऊपर क्लोज़िंग के बाद अब निफ्टी को कैसे ट्रेड करें, देखें महत्वपूर्ण लेवल
भारत में ऑफिस लीजिंग 2025 की पहली तिमाही में सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंची
ब्लूस्मार्ट के प्रमोटर्स ने ईवी लोन को डायवर्ट कर डीएलएफ कैमेलियास में खरीदा घर
हरिद्वार खानपुर में सिडकुल परियोजना पर नहीं लगेगा ब्रेक
प्लास्टिक बोतलों से पानी पीने के पहले इस खबर को गौर से पढ़ ले, बाद में कहीं पछताना न पड़े ☉