क्या आपका फोन एंड्रॉयड 12 या एंड्रॉयड 12L सिस्टम पर काम कर रहा है? तो ऐसे एंड्रॉइड यूजर्स के लिए खतरे की घंटी है. गूगल ने इन ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट देना बंद कर दिया है. यानी एंड्रॉयड 12 एल और एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम से चलने वाले फोन गूगल की तरफ से सिक्योरिटी अपडेट्स नहीं दिया जाएगा. नहीं प्राप्त होंगे नए सिक्योरिटी पैच प्राप्तगूगल कि तरफ से Android 12 और Android 12L के लिए आधिकारिक सिक्योरिटी अपडेट्स बंद कर दिए हैं. जिसका मतलब है कि इन डिवाइस की सिक्योरिटी खतरे में है. क्योंकि जब भी कोई नया बैग फोन में आता है तो गूगल की तरफ से उसके लिए अपडेट किया जाता है. लेकिन अब इन पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम से चलने वाले फोन पर सिक्योरिटी पैच प्राप्त नहीं होगा. क्या है गूगल की सिक्योरिटी अपडेट की नीतिगूगल की नीति के अनुसार सामान्य तौर पर कंपनी के द्वारा तीन या चार साल पुराने वर्जन के लिए सपोर्ट बंद कर दिया जाता है. अक्टूबर 2021 में Android 12 और मार्च 2022 में Android 12L लॉन्च हुआ था. यानी दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम को लगभग 3.5 और 3 साल हो चुके हैं. इसलिए इनके डिवाइस पर गूगल की सिक्योरिटी नोटिफिकेशन प्राप्त नहीं होगी. लाखों यूजर्स होंगे प्रभावित अभी भी लाखों यूजर्स इन दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम से चल रहे फोन का इस्तेमाल करते हैं. इसलिए यह चिंता का विषय है क्योंकि सिक्योरिटी अपडेट नहीं मिलने से नए डिवाइस में नए सिक्योरिटी बैग्स और कमजोरी का खतरा बढ़ जाता है. जिसका फायदा साइबर अपराधी उठा सकते हैं. हालांकि कुछ निर्माता चाहे तो मैन्युअल रूप से सिक्योरिटी पैच बैकअप पोर्ट कर सकते हैं. लेकिन छोटे बजट वाली कंपनियां ऐसा नहीं करती हैं. कब से बंद हुआ सिक्योरिटी अपडेट मार्च महीने में इन दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम से चलाए जा रहे हैं और एंड्रॉयड फोन में गूगल का सिक्योरिटी अपडेट प्राप्त हुआ था. लेकिन अप्रैल महीने में गूगल द्वारा जारी किया गया अपडेट दोनों ही एंड्रॉयड वर्जन को नहीं मिला. अब क्या है यूजर्स के पास विकल्प1. यदि फोन में संभव हो तो एंड्रॉयड 13 या नए वर्जन को अपडेट करें. इसके लिए सेटिंग में जाकर अबाउट फोन में जाए इसके बाद सॉफ्टवेयर अपडेट चेक करें. 2. यदि आपके फोन में अपग्रेड नहीं हो रहा है तो नया फोन खरीदे ताकि आप साइबर अपराधियों से बच सके. जिन फोन में गूगल के सिक्योरिटी अपडेट्स प्राप्त नहीं होते हैं उनमें साइबर अटैक के खतरे ज्यादा बढ़ जाते हैं. 3. संदिग्ध लिंक, ऐप्स, और वाई-फाई से बचें. केवल Google Play Store से ही ऐप्स डाउनलोड करें.
You may also like
उप मुख्यमंत्री शुक्ल आज दतिया, ग्वालियर व मुरैना जिले के प्रवास पर
Petrol-Diesel Price: राजस्थान में बढ़ गई हैं दोनों ईंधनों की कीमतें, जानें आज कितने में मिलेगा एक लीटर पेट्रोल
तलाक के 3 साल बाद दहेज उत्पीड़न की शिकायत से सुप्रीम कोर्ट हैरान, कहा- 'हमें बिल्कुल भी हिचकिचाहट नहीं…'
Motorola Edge 60 Leaked Promo Images Reveal Full Specs Ahead of Launch
पॉवर स्टार पवन सिंह की फिल्म “पवन की चांदनी” का ट्रेलर हुआ रिलीज