Next Story
Newszop

इन्वेस्टर्स ने इस Bank Stock को बोला गुड बॉय! Q1 Results बाद जमकर हुई सेलिंग, 5% गिरा भाव, ब्रोकरेज ने घटाया टारगेट

Send Push
नई दिल्ली: सोमवार, 4 अगस्त को मार्केट खुलते ही दलाल स्ट्रीट के इन्वेस्टर्स ने फेडरल बैंक के शेयरों में जबरदस्त सेलिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। जिस वजह से आज इसका भाव 5% से अधिक गिरकर के 185 रुपए के निचले स्तर पर पहुंच गया है। इन्वेस्टर्स की इस सेलिंग की मुख्य वजह फेडरल बैंक के फाइनेंशियल ईयर 2026 के जून क्वार्टर रिजल्ट को माना जा रहा है। जिसमें फेडरल बैंक का परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं रहा है विशेषकर नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर गिरावट रिपोर्ट किया है।



फेडरल बैंक ने जानकारी दी है कि इस बार के जून क्वार्टर में उनका स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 14.6% की सालाना दर से गिर करके 862 करोड़ रुपए के निचले स्तर पर पहुंच गई है जो 1 साल पहले के जून क्वार्टर में 1009 करोड़ रुपए के लेवल पर थी। इस आंकड़े ने आज इन्वेस्टर के सेंटीमेंट को प्रभावित किया है।



फेडरल बैंक का जून क्वार्टर में नेट इंटरेस्ट इनकम मात्र 2% की सालाना ग्रोथ के साथ 236.8 3 करोड़ रुपए के लेवल पर चला गया है जो 1 वर्ष पहले के जून क्वार्टर में 2291.98 करोड़ रुपए के लेवल पर था।



भले ही फेडरल बैंक के जून क्वार्टर के नेट प्रॉफिट में गिरावट रिपोर्ट की गई हो लेकिन कंपनी का जून क्वार्टर में टोटल इनकम और अदर इनकम बढ़िया ग्रोथ रिपोर्ट किया है। बैंक का अदर इनकम सालाना आधार पर 21.6% से बढ़कर के 1113 करोड़ रुपए के लेवल पर चला गया है और टोटल इनकम 7.6% की सालाना ग्रोथ के साथ 7799.61 करोड़ रुपए के लेवल पर चला गया है।



एसेट क्वालिटी में स्थिरताजून क्वार्टर में फेडरल बैंक का एसेट क्वालिटी स्थिर नजर आया है। आंकड़ों के मुताबिक जून क्वार्टर में ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग ऐसेट 1.91% पर रिपोर्ट हुआ है। वहीं नेट एनपीए 0.48% पर है।



दो बड़ी ब्रोकरेज ने घटाया टारगेट

एवेंडस ब्रोकरेज ने घटाया टारगेटएवेंडस ब्रोकरेज फर्म ने जून क्वार्टर रिजल्ट के बाद फेडरल बैंक के शेयर टारगेट को घटा करके 209 रुपए कर दिया है जो पहले हर एक शेयर पर 216 रुपए हुआ करता था हालांकि ब्रोकरेज ने अभी भी शेयर पर ऐड की रेटिंग को बरकरार रखने का फैसला लिया है।



मोतीलाल ओसवाल ने भी घटाया टारगेटदूसरा झटका मोतीलाल ओसवाल की तरफ से आया है जब उसने फेडरल बैंक के जून क्वार्टर रिजल्ट को देखने के बाद अपने टारगेट प्राइस को घटा करके 235 रुपए कर दिया है मोतीलाल ओसवाल ने फेडरल बैंक शेयर पर पहले 250 रुपए का टारगेट प्राइस सेट कर रखा है हालांकि अच्छी बात यह है कि मोतीलाल ओसवाल अभी भी फेडरल बैंक के शेयर पर खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखे हुए हैं।



मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि जून क्वार्टर में बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन सिकुड़न उम्मीद के मुताबिक ही रहा है। मई महीने के दौरान स्लिपेज अपने चरम पर पहुंच गया है हालांकि जून–जुलाई के महीने में यहां पर कुछ सुधार देखने को मिला है।



(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)

Loving Newspoint? Download the app now