करिश्मा कपूर के बच्चे समायरा और कियान ने अपने दिवंगत पिता संजय कपूर की संपत्ति में हिस्सेदारी पाने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. रिपोर्टस की मानें तो,
दोनों बच्चों का आरोप है कि उनकी सौतेली मां प्रिया सचदेव ने संजय कपूर की वसीयत को जाली और फर्जी तरीके से तैयार किया है.
बार एंड बेंच रिपोर्टस के अनुसार, समायरा और कियान ने आरोप लगाया है कि संजय कपूर की तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव ने संपत्ति पर पूरा कंट्रोल हासिल करने के लिए वसीयत में जालसाजी की है. बता दें कि प्रिया सचदेव से शादी से पहले संजय ने करिश्मा कपूर से शादी की थी.
करिश्मा के बच्चों का कहना है कि उनके दिवंगत पिता ने उन्हें आर्थिक सुरक्षा देने का आश्वासन दिया था.इसके साथ ही उनके नाम पर कई कारोबार शुरू किए गए है.
रिपोर्टस के मुताबिक, करिश्मा कपूर के बच्चों का आरोप है कि उन्हें सोना कॉमस्टार की कॉर्पोरेट मीटिंग में बुलाया गया लेकिन ट्रस्ट डील को लेकर पूरी जानकारी नहीं दी गई, बिना जानकारी के ही कानूनी कागजी कार्रवाई पर साइन करने के लिए कहा गया.
समायरा और कियान को पिता की संपत्ति पर कितना हक?मामला हाईकोर्ट तक पहुंच चुका है, ऐसे में कियान और समायरा को पिता की संपत्ति पर बराबर हक मिलेगा.
बेटे को तो पिता की संपत्ति पर हक मिलता ही था, लेकिन अब बेटियों को भी हक मिलने लगा है. साल 2005 में हिन्दू उत्तराधिकार अधिनियम में संशोधन हुआ था, जिसके बाद बेटियों को भी पिता की संपत्ति पर बराबरी का हक मिलने लगा. अगर बेटियां 2005 के बाद पैदा हुई हैं, तो उन्हें पिता की ancestral property में बेटे के समान हिस्सा मिलता है, चाहे वे शादीशुदा हों या अविवाहित.
कियान और समायरा ने कहा है कि उनके पिता संजय कपूर के साथ अच्छे रिश्ते थे, वेकेशन और फंक्शन पर वो अक्सर मिलते रहते थे.
दोनों बच्चों का आरोप है कि उनकी सौतेली मां प्रिया सचदेव ने संजय कपूर की वसीयत को जाली और फर्जी तरीके से तैयार किया है.
बार एंड बेंच रिपोर्टस के अनुसार, समायरा और कियान ने आरोप लगाया है कि संजय कपूर की तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव ने संपत्ति पर पूरा कंट्रोल हासिल करने के लिए वसीयत में जालसाजी की है. बता दें कि प्रिया सचदेव से शादी से पहले संजय ने करिश्मा कपूर से शादी की थी.
करिश्मा के बच्चों का कहना है कि उनके दिवंगत पिता ने उन्हें आर्थिक सुरक्षा देने का आश्वासन दिया था.इसके साथ ही उनके नाम पर कई कारोबार शुरू किए गए है.
रिपोर्टस के मुताबिक, करिश्मा कपूर के बच्चों का आरोप है कि उन्हें सोना कॉमस्टार की कॉर्पोरेट मीटिंग में बुलाया गया लेकिन ट्रस्ट डील को लेकर पूरी जानकारी नहीं दी गई, बिना जानकारी के ही कानूनी कागजी कार्रवाई पर साइन करने के लिए कहा गया.
समायरा और कियान को पिता की संपत्ति पर कितना हक?मामला हाईकोर्ट तक पहुंच चुका है, ऐसे में कियान और समायरा को पिता की संपत्ति पर बराबर हक मिलेगा.
बेटे को तो पिता की संपत्ति पर हक मिलता ही था, लेकिन अब बेटियों को भी हक मिलने लगा है. साल 2005 में हिन्दू उत्तराधिकार अधिनियम में संशोधन हुआ था, जिसके बाद बेटियों को भी पिता की संपत्ति पर बराबरी का हक मिलने लगा. अगर बेटियां 2005 के बाद पैदा हुई हैं, तो उन्हें पिता की ancestral property में बेटे के समान हिस्सा मिलता है, चाहे वे शादीशुदा हों या अविवाहित.
कियान और समायरा ने कहा है कि उनके पिता संजय कपूर के साथ अच्छे रिश्ते थे, वेकेशन और फंक्शन पर वो अक्सर मिलते रहते थे.
You may also like
14 साल की बच्ची से रेप पर हंगामा, SHO का शर्मनाक बयान: “लाओ मैं चेक करूंगा रेप हुआ या नहीं!”
खुशखबरी! पीएम किसान की अगली किस्त का इंतजार खत्म, जानें तारीख
भारत-वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट से पहले Shami को मिली टीम में जगह
धनतेरस स्पेशल: दक्षिण भारत के धन्वंतरि मंदिर, जहां आरोग्य होने की कामना लेकर दूर-दूर से आते हैं भक्त
खेलों से आत्मनिर्भर और सशक्त होगा नया उत्तर प्रदेश : सीएम योगी