शेयर मार्केट में पिछले सप्ताह तेज़ी रही और निफ्टी और सेंसेक्स में अच्छी खासी बढ़त के साथ क्लोज़िंग हुई. निफ्टी पिछले सप्ताह पांचों दिन बढ़त में बंद हुआ. गुरुवार और शुक्रवार को एनबीएफसी स्टॉक में तेज़ी देखने को मिली. बजाज फाइनेंस,बजाज फिनसर्व, श्रीराम फाइनेंस जैसे स्टॉक तेज़ी में रहे.
एनबीएफसी सेक्टर में पिछले दिनों गिरावट रही लेकिन अब कुछ उठाव देखा जा रहा है. श्रीराम फाइनेंस का स्टॉक पिछले पांच ट्रेडींग सेशन से मज़बूती दिखा रहा है, इसे टेक्निकल एनालिसिस के माध्यम से समझने की कोशिश करते हैं कि यह एनबीएफसी स्टॉक कितना ऊपर जा सकता है.
Shriram Finance Ltd के शेयर प्राइस शुक्रवार को 1.60% की तेज़ी के साथ 630.00 रुपए के लेवल पर बंद हुए. कंपनी का मार्केट कैप 1.19 लाख करोड़ रुपए है. पिछले पांच ट्रेडिंग सेशन में स्टॉक में 6% की तेज़ी देखने को मिली और वह 596 रुपए के लेवल से 630 रुपए के लेवल पर बंद हुआ.
Shriram Finance के डेली चार्ट पर बैक टू बैक बुलिश कैंडल हैं और 647 रुपए के लेवल से पहले इस स्टॉक में कोई रजिस्टेंस नहीं है. आरएसआई भी 50 के आसपास आया है जो बता रहा है कि स्टॉक स्ट्रेंथ जुटा रहा है. रेट कट की आहट से पहले श्रीराम फाइनेंस के स्टॉक में खरीदारी आई है.
स्टॉक में आने वाले सप्ताह में भी खरीदारी देखी जा सकती है और वह 665 रुपए के लेवल टच कर सकता है. अगर स्टॉक में किसी भी कारण गिरावट होती है तो 605 रुपए का लेवल सपोर्ट की तरह काम करेगा.यहां से बाइंग आना चाहिए.
श्रीराम फाइनेंस के डेली चार्ट पर देखें तो एक अगस्त 2025 की कैंडल के हाई लेवल से नीचे की ओर एक ट्रेंडलाइन आ रही है, जिसका ब्रेकआउट गुरुवार के प्राइस एक्शन में उस समय हुआ जब स्टॉक 600 रुपए के ऊपर निकला. इसका रि-टेस्ट भी शुक्रवार को हो चुका है. इस प्राइस एक्शन के बाद स्टॉक में शॉर्ट टर्म टारगेट 665 रुपए के मिल सकते हैं, जो मौजूदा प्राइस से 6% की ग्रोथ होगी.
श्रीराम फाइनेंस के शेयर 630 रुपए में खरीदे जा सकते हैं और अगले सप्ताह ही इसके टारगेट 665 रुपए मिल सकते हैं. स्टॉप लॉस को 615 रुपए के लेवल पर रखा जा सकता है. इस तरह यह 1:2 रिस्क रिवॉर्ड वाला ट्रेड बन रहा है.
एनबीएफसी सेक्टर में पिछले दिनों गिरावट रही लेकिन अब कुछ उठाव देखा जा रहा है. श्रीराम फाइनेंस का स्टॉक पिछले पांच ट्रेडींग सेशन से मज़बूती दिखा रहा है, इसे टेक्निकल एनालिसिस के माध्यम से समझने की कोशिश करते हैं कि यह एनबीएफसी स्टॉक कितना ऊपर जा सकता है.
Shriram Finance Ltd के शेयर प्राइस शुक्रवार को 1.60% की तेज़ी के साथ 630.00 रुपए के लेवल पर बंद हुए. कंपनी का मार्केट कैप 1.19 लाख करोड़ रुपए है. पिछले पांच ट्रेडिंग सेशन में स्टॉक में 6% की तेज़ी देखने को मिली और वह 596 रुपए के लेवल से 630 रुपए के लेवल पर बंद हुआ.
Shriram Finance के डेली चार्ट पर बैक टू बैक बुलिश कैंडल हैं और 647 रुपए के लेवल से पहले इस स्टॉक में कोई रजिस्टेंस नहीं है. आरएसआई भी 50 के आसपास आया है जो बता रहा है कि स्टॉक स्ट्रेंथ जुटा रहा है. रेट कट की आहट से पहले श्रीराम फाइनेंस के स्टॉक में खरीदारी आई है.
स्टॉक में आने वाले सप्ताह में भी खरीदारी देखी जा सकती है और वह 665 रुपए के लेवल टच कर सकता है. अगर स्टॉक में किसी भी कारण गिरावट होती है तो 605 रुपए का लेवल सपोर्ट की तरह काम करेगा.यहां से बाइंग आना चाहिए.
श्रीराम फाइनेंस के डेली चार्ट पर देखें तो एक अगस्त 2025 की कैंडल के हाई लेवल से नीचे की ओर एक ट्रेंडलाइन आ रही है, जिसका ब्रेकआउट गुरुवार के प्राइस एक्शन में उस समय हुआ जब स्टॉक 600 रुपए के ऊपर निकला. इसका रि-टेस्ट भी शुक्रवार को हो चुका है. इस प्राइस एक्शन के बाद स्टॉक में शॉर्ट टर्म टारगेट 665 रुपए के मिल सकते हैं, जो मौजूदा प्राइस से 6% की ग्रोथ होगी.
श्रीराम फाइनेंस के शेयर 630 रुपए में खरीदे जा सकते हैं और अगले सप्ताह ही इसके टारगेट 665 रुपए मिल सकते हैं. स्टॉप लॉस को 615 रुपए के लेवल पर रखा जा सकता है. इस तरह यह 1:2 रिस्क रिवॉर्ड वाला ट्रेड बन रहा है.
You may also like
करियर राशिफल 16 सितंबर 2025 : शुक्रादित्य योग से इन राशियों को मिलेगा चौतरफा लाभ, बजरंगबली की कृपा से धन-संपत्ति में होगी वृद्धि, देखें कल का करियर राशिफल
बोनी कपूर ने पीएम मोदी के साथ अपने सबसे यादगार पल के बारे में बताया
एमी अवार्ड्स 2025: कौन हैं ओवेन कूपर, जिनकी ऐतिहासिक जीत पर प्रियंका चोपड़ा और नेहा धूपिया ने जताया गर्व
कांग्रेस के हस्ताक्षर अभियान पर मंत्री जोगराम पटेल का तंज, 'जनता को गुमराह करने की कोशिश'
'अगर... तो पूरी प्रक्रिया रद्द कर देंगे', बिहार SIR पर सुप्रीम कोर्ट ने दी चुनाव आयोग को बड़ी चेतावनी