टेस्ला मोटर्स के मुख्य वित्तीय अधिकारी यानी CFO भारतीय मूल के वैभव तनेजा हैं. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि वैभव तनेजा की सैलरी भारतीय मूल के गूगल सीईओ सुंदर पिचाई और भारतीय मूल के माइक्रोसॉफ्ट सीईओ सत्य नारायण नडेला से भी ज्यादा है. CFO के पद पर अब तक की सबसे ज्यादा सैलरीटेस्ला मोटर्स के CFO वैभव तनेजा की सैलरी अब तक की CFO पद की सबसे ज्यादा सैलरी है. ब्रिटेन की मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वैभव तनेजा की साल 2024 की सैलरी 139 मिलियन डॉलर यानी लगभग 1155 करोड़ रुपये से भी ज्यादा थी. यह सैलरी उनकी बेस सैलरी से कहीं ज्यादा है. वैभव तनेजा की यह कमाई स्टॉक ऑप्शन और इक्विटी अवॉर्ड के जरिए हुई है, जो उन्हें प्रमोशन मिलने के बाद मिले हैं. गूगल और माइक्रोसॉफ्ट सीईओ को छोड़ा पीछेबात करें सुंदर पिचाई और सत्य नारायण नडेला की सैलरी की तो, साल 2024 में सुंदर पिचाई की सैलरी 10.7 मिलियन डॉलर से ज्यादा रही है और सत्य नारायण नडेला की सैलरी 79.1 मिलियन डॉलर के करीब रहा है. दिल्ली विश्वविद्यालय से वैभव तनेजा की पढ़ाईवैभव तनेजा ने साल 1999 में दिल्ली विश्वविद्यालय से कॉमर्स में बैचलर डिग्री की पढ़ाई की, जिसके बाद साल 2000 में उन्होंने ICAI से चार्टर्ड अकाउंटेंट की और साल 2006 में उन्होंने अमेरिका से CPA की डिग्री हासिल की. वैभव तनेजा साल 2017 में टेस्ला से जुड़ें.पहले वैभव तनेजा पहले सोलर सिटी अमेरिकी कंपनी में काम करते थे. बाद में इस कंपनी को टेस्ला ने खरीद लिया. यहां पर वैभव तनेजा ने वाइस प्रेसिडेंट और बाद में कॉर्पोरेट कंट्रोलर के पद पर काम किया.
You may also like
तमिलनाडु राज्यपाल मामला: क्या राष्ट्रपति के सवालों से सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले पर असर पड़ सकता है?
सूर्यकुमार आज टेम्बा बावुमा के वर्ल्ड रिकॉर्ड की उडा देंगे धज्जियां? बस करना होगा ये आसान सा काम
Teogonia Episode 7: रिलीज़ की तारीख और नई चुनौतियाँ
राजस्थान में पाक बॉर्डर तक गई थी जासूस ज्योति, देखें प्रतिबंधित इलाकों का बनाया वीडियो
Samsung Galaxy A36 5G: 7100mAh बैटरी और 200MP कैमरा के साथ नया स्मार्टफोन