शेयर मार्केट में अब तक की रैली में आईटी सेक्टर में उतनी तेज़ी नहीं आई है, जितनी उम्मीद की जा रही थी. यूएस फेड मीट में रेट कट की घोषणा के बाद माना जा रहा था कि भारतीय आईटी सेक्टर में बहार आएगी, लेकिन उतनी तेज़ी देखी नहीं गई. हालांकि अधिकतर एक्सपर्ट्स मानते हैं कि आईटी सेक्टर में जल्द ही तेज़ी आने वाली है, जिनमें इंफोसिस, टीसीएस, विप्रो जैसे स्टॉक चमक सकते हैं.
आईटी में कंसोलिडेशन के बाद तेज़ी की संभावनामार्केट एक्सपर्ट रोहित श्रीवास्तव ने ईटी से कहा कि आईटी स्टॉक कुछ वोलेटाइल सेशन के बाद अगले फेज़ की शुरुआत से पहले एक पॉज़ है.श्रीवास्तव का मानना है कि निफ्टी का कंसोलिडेशन फेज़ समाप्ति के करीब है. आईटी में गिरावट के बाद कंसोइडेशन फेज़ के बाद तेज़ी दिखा सकता है.
रोहित ने निफ्टी के लेवल पर अपनी राय दी और ईटी नाउ को बताया कि निफ्टी 24,400-24,500 के ऊपर बेसिंग फेज़ पूरा होता दिख रहा है. हाल के महीनों में बाजार को पांच या छह बार वहां सपोर्ट मिला है. अभी हम जो देख रहे हैं, वह 4-6 दिनों की मज़बूत तेजी के बाद बस एक छोटी सी गिरावट है.
श्रीवास्तव के अनुसार मार्केट में छोटी मोटी गिरावट आती रहेगी. ऐसा होना मार्केट रोटेशन पैटर्न का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि इस दौर में सेक्टरों में रोटेशन होना स्वाभाविक है. सेक्टर बदले रह सकते हैं.
आईटी सेक्टर में बाउंस लेकिन केवल शॉर्ट टर्मउन्होंने कहा कि निफ्टी आईटी इंडेक्स पिछले कुछ माह से दबाव में है लेकिन अब इसमें थोड़ी राहत मिलती दिख रही है. आईटी सेक्टर लगातार दो ट्रेडिंग सेशन से लगातार टॉप गेनर सेक्टर बनकर उभरा है. श्रीवास्तव ने इस उछाल का श्रेय संरचनात्मक बदलाव के बजाय ओवरसोल्ड वैल्यूएशन को दिया.
उन्होंने बताया कि आईटी स्टॉक की कीमतें सबसे खराब स्थिति के लिए तय हुईं याने ओवरसोल्ड ज़ोन में इनकी प्राइस तय हुईं, जो कम ही थीं लेकिन अर्निंग उम्मीद के मुताबिक खराब होने की संभावना नहीं है. उन्होंने कहा कि आईटी में बाउंस आ सकता है, लेकिन यह शॉर्ट टर्म बाउंस होगा. उन्होंने निवेशकों को आगाह करते हुए कहा कि इन्वेस्टर्स को अवसरों और लॉन्ग टर्म संभावनाओं के बीच अंतर करना चाहिए.
रोहित श्रीवास्तव ने चेतावनी दी कि थोड़े-थोड़े समय के प्रदर्शन के बावजूद आईटी स्टॉक ने पिछले दो दशकों में व्यापक बाजार की तुलना में कमज़ोर प्रदर्शन किया है, लेकिन अब तमाम मुश्किलों के बाद आईटी सेक्टर में चमक आ सकती है, भले ही वह शॉर्ट टर्म हो.
आईटी में कंसोलिडेशन के बाद तेज़ी की संभावनामार्केट एक्सपर्ट रोहित श्रीवास्तव ने ईटी से कहा कि आईटी स्टॉक कुछ वोलेटाइल सेशन के बाद अगले फेज़ की शुरुआत से पहले एक पॉज़ है.श्रीवास्तव का मानना है कि निफ्टी का कंसोलिडेशन फेज़ समाप्ति के करीब है. आईटी में गिरावट के बाद कंसोइडेशन फेज़ के बाद तेज़ी दिखा सकता है.
रोहित ने निफ्टी के लेवल पर अपनी राय दी और ईटी नाउ को बताया कि निफ्टी 24,400-24,500 के ऊपर बेसिंग फेज़ पूरा होता दिख रहा है. हाल के महीनों में बाजार को पांच या छह बार वहां सपोर्ट मिला है. अभी हम जो देख रहे हैं, वह 4-6 दिनों की मज़बूत तेजी के बाद बस एक छोटी सी गिरावट है.
श्रीवास्तव के अनुसार मार्केट में छोटी मोटी गिरावट आती रहेगी. ऐसा होना मार्केट रोटेशन पैटर्न का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि इस दौर में सेक्टरों में रोटेशन होना स्वाभाविक है. सेक्टर बदले रह सकते हैं.
आईटी सेक्टर में बाउंस लेकिन केवल शॉर्ट टर्मउन्होंने कहा कि निफ्टी आईटी इंडेक्स पिछले कुछ माह से दबाव में है लेकिन अब इसमें थोड़ी राहत मिलती दिख रही है. आईटी सेक्टर लगातार दो ट्रेडिंग सेशन से लगातार टॉप गेनर सेक्टर बनकर उभरा है. श्रीवास्तव ने इस उछाल का श्रेय संरचनात्मक बदलाव के बजाय ओवरसोल्ड वैल्यूएशन को दिया.
उन्होंने बताया कि आईटी स्टॉक की कीमतें सबसे खराब स्थिति के लिए तय हुईं याने ओवरसोल्ड ज़ोन में इनकी प्राइस तय हुईं, जो कम ही थीं लेकिन अर्निंग उम्मीद के मुताबिक खराब होने की संभावना नहीं है. उन्होंने कहा कि आईटी में बाउंस आ सकता है, लेकिन यह शॉर्ट टर्म बाउंस होगा. उन्होंने निवेशकों को आगाह करते हुए कहा कि इन्वेस्टर्स को अवसरों और लॉन्ग टर्म संभावनाओं के बीच अंतर करना चाहिए.
रोहित श्रीवास्तव ने चेतावनी दी कि थोड़े-थोड़े समय के प्रदर्शन के बावजूद आईटी स्टॉक ने पिछले दो दशकों में व्यापक बाजार की तुलना में कमज़ोर प्रदर्शन किया है, लेकिन अब तमाम मुश्किलों के बाद आईटी सेक्टर में चमक आ सकती है, भले ही वह शॉर्ट टर्म हो.
You may also like
मां-बेटी एकसाथ हुई प्रेग्नेंट डिलीवरी भी एक ही` दिन हुई डॉक्टरों ने बताया कुदरत का करिश्मा
Bollywood Drugs Case : शाहरुख खान से दुश्मनी की अटकलों पर समीर वानखेड़े का जवाब मैं बहुत छोटा आदमी हूं
तृणमूल कार्यकर्ता पर धारदार हथियार से हमला, हमलावर गिरफ्तार
मानव शक्ति के तीन काम शिक्षा, सेवा, और मतदान, छोड़कर अपने सारे काम करने चलो 6 नवंबर को मतदान
Travel Tips: सर्दियों में आप भी घूम आएं एक बार इन खूबसूरत सी जगहों पर