नई दिल्ली: दुनिया के सबसे रईस एलन मस्क का ये साल कुछ ठीक नहीं जा रहा है, साल की शुरुआत के सिर्फ तीन महीने में ही मस्क ने करीब 116 अरब डॉलर की अपनी संपत्ति गंवा दीं है. उनकी कंपनी टेस्ला के शेयर में गिरावट दिख रहा है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक, एलन मस्क के पास 316 अरब डॉलर की नेटवर्थ है. 116 अरब डॉलर इतनी बड़ी गिरावट के बावजूद वे अभी भी दुनिया के सबसे अमीर शख्स है. ऐसा माना जा रहा है कि दो साल बाद यानी साल 2027 में मस्क दुनिया के पहले ट्रिलियनेयर बन सकते हैं. लेकिन, जिस रफ्तार से उनकी कंपनी के शेयर में गिरावट आ रही है, उसके बाद ऐसा संभव नहीं लग रहा है.अमीरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर जैफ बेजोस हैं. उनकी कुल संपत्ति 212 बिलियन डॉलर है, जैफ बेजोस ने भी तीन महीने में 27.01 बिलियन संपत्ति गंवा दी है. अमीरों की सूची में तीसरे नंबर पर है मार्क जुकरबर्ग. पिछले तीन महीने के दौरान उनकी संपत्ति में 3.35 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है. जिसके बाद अब उनकी संपत्ति 204 बिलियन डॉलर की रह गई है.चौथे नंबर पर बांद्रा रोड अर्नाल्ड, इनकी कुल संपत्ति में 167 बिलियन डॉलर है, इन्हें 9.20 का नुकसान हुआ है. वारेन बफेट पांचवें नंबर पर है जिनकी संपत्ति में 24.3 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ, जिसके बाद इनकी संपत्ति 166 बिलियन डॉलर है.वहीं छठे नंबर पर लैरी एलिसन है, पिछले तीन महीने के दौरान 30.3 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है, जिसके बाद इनकी संपत्ति अब 162 डॉलर पर आ गई है. सातवें नंबर पर बिल गेट्स संपत्ति, पिछले तीन महीने के दौरान इनकी संपत्ति में 2.03 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई है. जिसके बाद कुल संपत्ति 161 बिलियन डॉलर हो गई है.
You may also like
गुड़ और गर्म पानी: सुबह ये नुस्खा अपनाएं, ये रोग होंगे जड़ से खत्म!
चाय छोड़ने के 30 दिन: आपके शरीर में होंगे ये चौंकाने वाले बदलाव!
अभया फंड का खर्चा विवादों में, धरना और अनशन में 15 लाख से अधिक की रकम खर्च
मुर्शिदाबाद हिंसाः बंगाल पुलिस ने नौ सदस्यीय विशेष जांच दल का किया गठन
इलियास ने बहन को कैंची से हमला कर मौत के घाट उतारा