शेयर मार्केट में इस सप्ताह कई इवेंट्स के कारण तेज़ी रही है. कुछ स्टॉक भी ऐसे रहे हैं जिनमें निचले स्तर से लगातार बाइंग आई है. पीएसयू स्टॉक Indian Renewable Energy Dev Agency Ltd याने इरेडा के शेयर प्राइस पिछले सप्ताह पांचों दिन बढ़त में रहे. पांच ट्रेडिंग सेशन में यह स्टॉक 7% की तेज़ी में रहा.
IREDA के शेयर शुक्रवार को 3.20% की तेज़ी के साथ 160.60 रुपए के लेवल पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप 43.22 हज़ार करोड़ रुपए है. इरेडा ने 140 रुपए के लेवल से खरीदारी दिखाई है. इस पीएसयू स्टॉक के डेली चार्ट पर 152 रुपए के लेवल से ऊपर डब्ल्यू पैटर्न का ब्रेकआउट हुआ है, लेकिन शुक्रवार को जहां इरेडा ने क्लोज़िग दी है, वह उसका रजिस्टेंस एरिया है.
इरेडा में आगे आ सकती हैं कई बाधाएंइरेडा की क्लोज़िंग 164 रुपए के लेवल पर हुई है, जहां उसका रजिस्टेंस ज़ोन है. दरअसल लगातार बढ़त से स्टॉक अब एक ऐसए पॉइंट पर पहुंच चुका है जहां ऊपर की ओर इसमें लगातार रजिस्टेंस लेवल हैं. पीएसयू स्टॉक में 164 से 175 रुपए की प्राइस रेंज में कई रजिस्टेंस मिलेंगे. इस ज़ोन में इरेडा को आगे निकलने में कुछ दिनों का कंसोलिडेशन चाहिए.
ऊपरी लेवल पर रजिस्टेंस हैं, जिसे अपसाइड ब्रेक करने के लिए स्टॉक को ऊपरी रेंज में कुछ ट्रेडिंग सेशन टिकना होगा.नीचे की ओर अब स्टॉक में 152 रुपए का लेवल स्ट्रांग सपोर्ट है.
लोन मंज़ूर होने की खबर से स्टॉक में आई बाइंगभारत की नवीकरणीय ऊर्जा विनिर्माण क्षमताओं को बढ़ावा देने के लिए इरेडा ने मध्य प्रदेश में 4.5 गीगावाट सौर सेल विनिर्माण सुविधा स्थापित करने के लिए पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी इनसोलेशन ग्रीन एनर्जी को 1,134 करोड़ रुपये का लोन मंजूर किया है. इस खबर ने स्टॉक को ऊपर की ओर पुश करने में मदद की है.
कंपनी की हालिया फाइलिंग के अनुसार परियोजना की कुल लागत 1,512 करोड़ रुपये अनुमानित है. इसमें से इरेडा 1,134 करोड़ रुपये का बड़ा हिस्सा फाइनेंस करेगा, जबकि शेष 378 करोड़ रुपये आंतरिक स्रोतों से जुटाए जाएंगे.
इरेडा के शेयर में 52-सप्ताह का सबसे हाई लेवल 239.95 रुपए है, जबकि 52 सप्ताह का सबसे कम भाव 137.00 है. पिछले एक साल में इरेडा के शेयर 30% तक गिर चुके हैं.
कैसे ट्रेड करेंइरेडा के शेयर प्राइस में अपसाइड स्टीप मूवमेंट आई है. फिलहाल स्टॉक रजिसटेंस एरिया में है. यह बेहतर होगा कि प्राइस को 155-160 के ज़ोन में आने का इंतज़ार किया जाए और वहां से अगर खरीदारी की जाए तो इसमें रिस्क रिवॉर्ड रेशो बेहतर हो सकता है.
IREDA के शेयर शुक्रवार को 3.20% की तेज़ी के साथ 160.60 रुपए के लेवल पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप 43.22 हज़ार करोड़ रुपए है. इरेडा ने 140 रुपए के लेवल से खरीदारी दिखाई है. इस पीएसयू स्टॉक के डेली चार्ट पर 152 रुपए के लेवल से ऊपर डब्ल्यू पैटर्न का ब्रेकआउट हुआ है, लेकिन शुक्रवार को जहां इरेडा ने क्लोज़िग दी है, वह उसका रजिस्टेंस एरिया है.
इरेडा में आगे आ सकती हैं कई बाधाएंइरेडा की क्लोज़िंग 164 रुपए के लेवल पर हुई है, जहां उसका रजिस्टेंस ज़ोन है. दरअसल लगातार बढ़त से स्टॉक अब एक ऐसए पॉइंट पर पहुंच चुका है जहां ऊपर की ओर इसमें लगातार रजिस्टेंस लेवल हैं. पीएसयू स्टॉक में 164 से 175 रुपए की प्राइस रेंज में कई रजिस्टेंस मिलेंगे. इस ज़ोन में इरेडा को आगे निकलने में कुछ दिनों का कंसोलिडेशन चाहिए.
ऊपरी लेवल पर रजिस्टेंस हैं, जिसे अपसाइड ब्रेक करने के लिए स्टॉक को ऊपरी रेंज में कुछ ट्रेडिंग सेशन टिकना होगा.नीचे की ओर अब स्टॉक में 152 रुपए का लेवल स्ट्रांग सपोर्ट है.
लोन मंज़ूर होने की खबर से स्टॉक में आई बाइंगभारत की नवीकरणीय ऊर्जा विनिर्माण क्षमताओं को बढ़ावा देने के लिए इरेडा ने मध्य प्रदेश में 4.5 गीगावाट सौर सेल विनिर्माण सुविधा स्थापित करने के लिए पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी इनसोलेशन ग्रीन एनर्जी को 1,134 करोड़ रुपये का लोन मंजूर किया है. इस खबर ने स्टॉक को ऊपर की ओर पुश करने में मदद की है.
कंपनी की हालिया फाइलिंग के अनुसार परियोजना की कुल लागत 1,512 करोड़ रुपये अनुमानित है. इसमें से इरेडा 1,134 करोड़ रुपये का बड़ा हिस्सा फाइनेंस करेगा, जबकि शेष 378 करोड़ रुपये आंतरिक स्रोतों से जुटाए जाएंगे.
इरेडा के शेयर में 52-सप्ताह का सबसे हाई लेवल 239.95 रुपए है, जबकि 52 सप्ताह का सबसे कम भाव 137.00 है. पिछले एक साल में इरेडा के शेयर 30% तक गिर चुके हैं.
कैसे ट्रेड करेंइरेडा के शेयर प्राइस में अपसाइड स्टीप मूवमेंट आई है. फिलहाल स्टॉक रजिसटेंस एरिया में है. यह बेहतर होगा कि प्राइस को 155-160 के ज़ोन में आने का इंतज़ार किया जाए और वहां से अगर खरीदारी की जाए तो इसमें रिस्क रिवॉर्ड रेशो बेहतर हो सकता है.
You may also like
8वां वेतन आयोग: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, सैलरी में होगा बंपर इजाफा?
पति की जीभ काटकर खाई` और खून भी पिया फिर भाग गई पत्नी… पुलिस से बोला- उसमें कोई तो शक्ति जरूर है
PK-W vs SA-W 2nd ODI: ताज़मिन ब्रित्स और लौरा वोलवार्ड ने लाहौर में ठोका शतक, SA ने PAK को दिया 293 रनों का लक्ष्य
बॉम्बे हाई कोर्ट में फिर बम रखे जाने की मिली धमकी से सनसनी
ट्रैक्टर नहीं तो क्या हुआ?` किसान ने बुलेट को ही बना लिया खेती का साथी जुगाड़ देख आप भी कहेंगे वाह रे देसी दिमाग