नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में एक और गंभीर हत्या का मामला सामने आया है। एक युवक ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर उसके शव को अपने ढाबे के फ्रीज में छिपा दिया। इसके बाद वह मंडोठी गांव, झज्जर में जाकर दूसरी लड़की से विवाह कर लिया।
आरोपी की गिरफ्तारी
आरोपी साहिल गहलोत (24) को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने एक सूचना के आधार पर उसके मित्राऊ गांव से गिरफ्तार किया। इस मामले में युवती के परिवार या किसी अन्य व्यक्ति ने पुलिस में कोई शिकायत नहीं की थी। साहिल और मृतक युवती, निक्की यादव, पिछले दो वर्षों से एक-दूसरे के साथ थे। साहिल अपने परिवार के दबाव में दूसरी लड़की से शादी कर रहा था, जबकि निक्की उससे विवाह करना चाहती थी।
हत्या का कारण
पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ है कि साहिल ने अपने परिवार को निक्की के साथ अपने रिश्ते के बारे में नहीं बताया था। दूसरी ओर, साहिल के परिवार ने उस पर दूसरी लड़की से शादी करने का दबाव डालना शुरू कर दिया। दिसंबर 2022 में साहिल की दूसरी लड़की से मंगनी कर दी गई और 9 फरवरी को शादी तय हो गई।
साहिल ने निक्की को इस बारे में नहीं बताया, लेकिन किसी तरह निक्की को यह जानकारी मिल गई। जब निक्की ने साहिल से शादी करने की जिद की, तो साहिल ने डाटा केबल से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। शव को ढाबे के फ्रीज में रखकर वह अपने घर चला गया और 11 फरवरी को झज्जर में दूसरी लड़की से शादी कर ली। पुलिस ने निक्की का शव फ्रीज से बरामद कर लिया है।
दोस्ती से हत्या तक का सफर
साहिल ने पुलिस को बताया कि उसकी और निक्की की दोस्ती जनवरी 2018 में उत्तम नगर के कॅरिअर प्वाइंट कोचिंग सेंटर में हुई थी। उस समय निक्की झज्जर की रहने वाली थी और उत्तम नगर में मेडिकल प्रवेश परीक्षा की कोचिंग ले रही थी। दोनों रोज एक ही बस में आते-जाते थे, जिससे उनकी दोस्ती बढ़ी और फिर प्यार हो गया।
फरवरी 2018 में साहिल ने ग्रेटर नोएडा के गलगोटिया कॉलेज में डी फार्मा में दाखिला लिया। इसके बाद निक्की ने भी उसी कॉलेज में बीए अंग्रेजी ऑनर्स में दाखिला लिया और दोनों ने एक किराए के मकान में सहमति संबंध में रहना शुरू कर दिया।
कोरोना महामारी के दौरान दोनों अपने-अपने घर चले गए, लेकिन महामारी खत्म होने के बाद फिर से सेक्टर-23, द्वारका में रहने लगे। यहां वे लगभग 8-10 महीने रहे। हाल ही में निक्की उत्तम नगर में रह रही थी।
You may also like
SM Trends: 18 अप्रैल के IPL के बेहतरीन Tweet और Video के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
New Skoda Slavia 2025 Launches with Price Cut and Feature Upgrades — More Affordable Than Ever
गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर बनी औरंगज़ेब की पेंटिंग पर हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने कालिख पोती
नेपाल में राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी ने पूर्व राजा ज्ञानेन्द्र शाह की सभी समितियों की मान्यता ख़ारिज की
कोरबा: टीवी टेक्नीशियन के घर चोरी, सोने-चांदी के जेवरात और 40 हजार रुपये नगद लेकर हुए फरार