फिरोजाबाद में पिता के साथ बहन को लेने उसके ससुराल गए युवक की ससुरालियों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। वारदात मंगलवार दोपहर बसई मुहम्मदपुर के गांव अलादीपुरा में हुई। मृतक 35 वर्षीय मुकेश आगरा के पिनाहट का रहने वाला था।
पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में लिया है। मृतक के भाई की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है।
आगरा के पिनाहट थाना क्षेत्र के चचिया रोड निवासी सियाराम ने अपनी बेटी पूरन देवी की शादी अलादीपुरा के ओमकार के साथ की थी। शादी के बाद से ही दोनों के बीच विवाद चल रहा था, जिसकी शिकायत पिनाहट थाने में भी दर्ज की गई थी। बाद में दोनों पक्षों के बीच सुलह हो गई और पूरन वापस ससुराल लौट चली गई थी।
मंगलवार को सियाराम अपने बेटे मुकेश के साथ बाइक से पूरन को लेने अलादीपुरा गए थे। वहां बातचीत के दौरान फिर से विवाद शुरू हो गया। सियाराम का आरोप है कि ससुराल पक्ष पूरन को वापस भेजने को तैयार नहीं था। इसी दौरान गुस्से में बेटी के पति ओमकार, ससुर कमल सिंह, सास मीरा देवी, देवर रामअवतार, अशोक और सुखराम ने लाठी, डंडे और कुल्हाड़ी से उन पर हमला कर दिया।
हमले में बेटी पूरन देवी, वह खुद और बेटा मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पुलिस आई तो आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने घायलों को ट्राॅमा सेंटर में भर्ती कराया। यहां से उनके बेटे मुकेश को आगरा रेफर किया गया। आगरा में बुधवार को उपचार के दौरान मुकेश की मृत्यु हो गई।
आरोपियों से पुलिस कर रही पूछताछ
सीओ सदर चंचल त्यागी ने बताया कि पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। इस मामले में सियाराम के बेटे चोब सिंह की तहरीर पर जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें अब हत्या की धाराएं जोड़ी जाएंगी
You may also like
इधर नीतीश कुमार और अमित शाह मिले उधर NDA में सेट हो गया सीटों का फॉर्मूला? देखें आंकड़े!
Petrol Diesel Price: 20 सितंबर को देश के महानगरों और राजस्थान में क्या हैं पेट्रोल और डीजल के दाम
IND vs OMA: सूर्या ने क्यों बोला मैं तो Rohit Sharma बन गया, दिमाग का उडा फ्यूज भूल गए अपने ही खिलाड़ियों के नाम, देखें VIDEO
High Paying Jobs: करोड़ों की कमाई वाली 10 नौकरियां, भविष्य में होगी भारी मांग
'मोदी युग' के बाद किसका राज? जानिए कौन नेता है सबसे मजबूत दावेदार ज्योतिष के अनुसार…!