पंजाब पुलिस के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा इन दिनों फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल, उनके बेटे अकील अख्तर की रहस्यमयी मौत के बाद उन पर और उनके परिवार पर हत्या और साजिश जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। 16 अक्टूबर की रात पंचकूला स्थित उनके आवास पर अकील की मौत हो गई थी। परिवार ने पहले इसे दवाइयों की ओवरडोज से हुई मौत बताया, लेकिन बाद में सामने आए एक वीडियो ने पूरे मामले को झकझोर दिया।
वीडियो में बेटे ने लगाए सनसनीखेज आरोपअकील के एक वायरल वीडियो में उसने पिता मोहम्मद मुस्तफा और अपनी पत्नी (यानी बहू) के बीच ‘अवैध संबंध’ होने का दावा किया। यही नहीं, उसने परिवार पर मानसिक उत्पीड़न, बिजनेस से वंचित करने और जबरन रिहैब सेंटर भेजने जैसे आरोप भी लगाए। इस वीडियो के सामने आते ही पूरे पंजाब और हरियाणा में हलचल मच गई।
अब बोले पूर्व DGP — “बेटा बेटा होता है, उसकी हर गलती माफ़ होती है”UP Tak से बातचीत में पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा ने पहली बार बेटे की मौत और उस पर लगे आरोपों पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा —
“एक बेटे की मौत का गम वही समझ सकता है जिसने बेटा खोया हो। कुछ लोग मेरे जख्मों पर नमक छिड़क रहे हैं, लेकिन मैं सच से नहीं भागूंगा।”
मुस्तफा ने कहा कि वह किसी भी जांच — चाहे SIT हो या पुलिस — के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने बताया कि मौत के बाद 6-7 दिनों तक वह शोक में रहे, लेकिन जब “गंदा खेल” शुरू हुआ तो उनके अंदर का पिता सो गया और “सिपाही” एक बार फिर जाग गया।
18 साल की ड्रग्स हिस्ट्री का दर्दपूर्व DGP ने पहली बार अपने बेटे की 18 साल पुरानी नशे की लत की कहानी साझा की। उन्होंने बताया —
“2006 में जब अकील बॉयज स्कूल में था, तभी उसने सॉफ्ट ड्रग्स लेना शुरू कर दिया था। धीरे-धीरे यह मेडिकल नशे से हेरोइन तक पहुंच गया। एक बार मनाली में एसिड के इस्तेमाल से उसका 40% दिमाग डैमेज हो गया था।”
2024 में किसी ने उसे “Ice Drug” दी, जिससे उसकी मानसिक हालत पूरी तरह बिगड़ गई। मुस्तफा ने बताया कि यह ड्रग इतनी खतरनाक थी कि बेटे को Psychotic Disorder हो गया — जिसमें इंसान ऐसी चीजें देखता या सुनता है जो असल में होती ही नहीं।
“हमने हर कोशिश की, पर उसके सोर्स खत्म नहीं कर पाए”मुस्तफा ने बताया कि पिछले 18 सालों में उन्होंने पंजाब पुलिस के कई अफसरों से मदद मांगी ताकि उनके बेटे को ड्रग्स सप्लाई करने वाले गिरोह का सोर्स पकड़ सकें।
घर की भयावह घटनाओं का खुलासा“एक को पकड़ते तो दूसरा आ जाता। मैं अपने बेटे का सोर्स खत्म नहीं कर पाया — यही मेरी सबसे बड़ी हार है।”
पूर्व DGP ने कहा कि उनके घर में आए दिन ऐसी घटनाएं होती थीं जो किसी भी परिवार को तोड़ सकती थीं। उन्होंने बताया —
- एक बार अकील ने कमरे में आग लगा दी थी, जिससे कुक बेहोश हो गया था।
- 2019 में उसने नशे में अपनी पत्नी को बाथरूम में बंद कर दिया था।
- 2008 में उसने अपनी मां को लात मारी थी, लेकिन उन्होंने किसी को नहीं बताया।
मुस्तफा भावुक होकर बोले —
‘हम कंजर नहीं हैं’ — आरोपों पर गुस्सा“मैंने उसे कभी सजा नहीं दी, क्योंकि बेटा गलती करे तो माफ किया जाता है, छोड़ा नहीं जाता।”
27 अगस्त को वायरल वीडियो में बेटे ने अपने पिता पर “कोठा चलाने” तक का इल्जाम लगाया था। इस पर मोहम्मद मुस्तफा ने भड़कते हुए कहा —
“अरे हम कंजर हैं क्या? ये सब बातें उसने अपनी मानसिक बीमारी की हालत में कही थीं।”
उन्होंने अपनी बहू की तारीफ करते हुए कहा कि “हर मां-बाप को ऐसी बहू मिले।” साथ ही आरोपों को राजनीतिक प्रेरित बताया।
अब जांच का इंतज़ारपुलिस ने अकील की मौत के बाद हत्या और आपराधिक साजिश का केस दर्ज कर लिया है। फॉरेंसिक टीम ने विसरा जांच के लिए भेज दिया है और पंचकूला पुलिस हर पहलू से मामले की पड़ताल कर रही है।
मुस्तफा का कहना है —
“हम न्याय से नहीं डरते। सच सामने आएगा और मेरा बेटा शांति पाएगा।”
You may also like
 - मां की ममता आड़े देख बॉयफ्रेंड बना कातिल, गर्लफ्रेंड के बच्चे को रास्ते से हटाया, 5 माह के रिलेशनशिप में खूनी खेल
 - महाभारत काल से चली आ रही है छठ पूजा की परम्परा
 - India Weather Forecast : प्रदूषण का कहर, गर्भवती महिलाओं पर खतरा, जानें आज दिल्ली-यूपी का मौसम अपडेट
 - अमेरिका के खिलाफ वेनेजुएला ने तैनात किए भारत वाली 5000 Igla-S मिसाइलें, क्या ट्रंप के जहाजों को बना पाएगा कब्रगाह?
 - क्रिप्टोकरेंसी अब कानूनी संपत्ति के रूप में मान्य, मद्रास हाईकोर्ट ने जानें क्या कहा!





