Uttar Pradesh : अयोध्या में ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे का निर्माण करने के लिए तेज गति से कार्रवाई की गई है। भूमि अधिग्रहण की अधिसूचना सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने जारी की है।
सुल्तानपुर और अयोध्या के बीच एक फोरलेन एक्सेस कंट्रोल्ड हाई स्पीड कॉरिडोर बनाया जाना है। इसके लिए तीन तहसीलों में स्थित गांवों से जमीन ली जाएगी। इस परियोजना में बीकापुर तहसील के 39 सदर तहसील के 5 और सोहावल तहसील के 8 गांव शामिल हैं।
अपर जिलाधिकारी भू अभिलेख अरुण मणि तिवारी ने तहसीलदार और उप निबंधक अमृता जायसवाल को पत्र भेजा है। इसमें इन गांवों की जमीन का भू-उपयोग नहीं बदलने का आदेश दिया गया है।
150 मीटर होगी इस मार्ग की चौड़ाई
संबंधित गांव अयोध्या-प्रयागराज हाईवे से पूर्व दिशा में 3 से 5 किमी दूर हैं। कुछ महीने पहले कटका को ड्रोन से सिक्सलेन के लिए सुल्तानपुर से अयोध्या भेजा गया था। यह मार्ग लगभग 150 मीटर चौड़ा होगा।
39 गांव से ली जाएगी जमीन
बीकापुर तहसील में 39 गांव प्रभावित होंगे जिनमें चौरे चदौली रंडौली और बैतीकला शामिल हैं। सदर तहसील के पांच गांवों (सूखापुर इटौरा बिरौली) और सोहावल तहसील के मधुपुर पलिया रिसाली सहित आठ गांवों में जमीन की खरीद-बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है।
You may also like
अमित शाह ने कहा है 'पापा' बिहार के मुख्यमंत्री बने रहेंगे... नीतीश कुमार के बेटे ने क्या कहा, जानिए
विएना में संयुक्त राष्ट्र चीनी भाषा दिवस समारोह शुरू
शेषसाई टेक्नोलॉजीज लिमिटेड को आईपीओ लाने के लिए सेबी की मंजूरी मिली
गजब की हो जाएगी मेमोरी? रोजाना उंगलियों की मदद से करें ये एक्सरसाइज
नववर्ष आरम्भ पर मुख्यमंत्री को बिहुवान भेंटकर भाजपा अध्यक्ष ने किया अभिनंदन