दिल्ली की वकील तान्या शर्मा ने उबर कैब ड्राइवर की बदसलूकी को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी कहानी शेयर की है.
नई दिल्ली: आजकल लोगों की सोच इतनी खराब हो गई है कि वह न तो रिश्ते को जानते हैं और न ही दूसरों को बख्शते हैं. सबके दिमाग में गंदगी भरी हुई है. दिल्ली की वकील तान्या शर्मा ने उबर कैब ड्राइवर की बदसलूकी को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी कहानी शेयर की है. जिसके बाद महिला सुरक्षा को लेकर एक बार फिर बहस छिड़ गई है. आइए आगे जानते हैं कि महिला वकील के साथ क्या हुआ।
जानें क्या हुआ महिला के साथ?तान्या ने बताया कि उन्होंने उबर ऐप के जरिए कैब बुक की, लेकिन बुकिंग के कुछ मिनट बाद ही ड्राइवर ने उन्हें अश्लील मैसेज भेजने शुरू कर दिए. महिला ने ड्राइवर को मैसेज किया 5 मिनट तो उबर ड्राइवर जितेंद्र कुमार ने रिप्लाई करते हुए लिखा- ‘बाबू जल्दी आओ मेरा मन हो रहा है’. यह घटना दिल्ली के एक पॉश इलाके में घटी, जिसे तान्या ने अपनी जिंदगी का सबसे परेशान करने वाला अनुभव बताया.उन्होंने इस मैसेज से जुड़ा स्क्रीन शॉट भी शेयर किया.
तान्या ने लिंक्डइन पर लिखा कि हम 21वीं सदी में जी रहे हैं, लेकिन आज भी महिलाओं को ऐसी घटनाओं का सामना करना पड़ता है. मैं समझ नहीं पा रही हूं कि यह व्यवहार अब भी क्यों हो रहा है. इस घटना के तुरंत बाद तान्या ने बुकिंग कैंसिल कर दी और उबर से शिकायत की. हालांकि, उन्होंने उबर के कस्टमर केयर पर सवाल उठाए और लिखा- क्या उबर का समाधान सिर्फ सहानुभूतिपूर्ण संदेश भेजना है? यह कोई तरीका है क्या?
उबर ने उठाया बड़ा कदमबता दें कि जैसे ही तान्या की पोस्ट वायरल हुई, लोगों ने तुरंत अपनी कहानियां सोशल मीडिया पर शेयर की. एक यूजर ने लिखा कि ये बेहद शर्मनाक है. महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना कंपनियों की प्राथमिक जिम्मेदारी होनी चाहिए. घटना के वायरल होने के बाद उबर ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी ड्राइवर को अपने प्लेटफॉर्म से बैन कर दिया. तान्या ने अपने फॉलो-अप पोस्ट में इस कदम की पुष्टि की और लिखा कि मैं आभारी हूं कि लोगों ने मेरा समर्थन किया. उबर ने ड्राइवर पर प्रतिबंध लगा दिया है ताकि वह किसी और के साथ ऐसा न कर सके. लेकिन मैं चाहता हूं कि ऐसे मामलों को अधिक गंभीरता से लिया जाए.’
You may also like
सोने से पहले यह खाने से आपको नहीं होगी बीमारियां
सुपर ओवर की चैंपियन बन गई है दिल्ली कैपिटल्स, बनाया ऐसा रिकॉर्ड की यकीन नहीं होगा
Google Pixel 9a Now Available in India: Price, Specs, and Launch Offers Revealed
मेघालय लोक सेवा आयोग में 119 पदों के लिए भर्ती, अंतिम तिथि 15 मई 2025
Chahal Creates IPL History! 4 Records Broken in One Match — Fans Missed It Amid Punjab's Win