Next Story
Newszop

भ्रष्टाचार के खिलाफ उठी छात्रों की आवाज, DM ऑफिस के बाहर उग्र प्रदर्शन..

Send Push

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से हैरान कर देने वाली घटना की खबर सामने आ रही है। डीएम कार्यलय पर बड़ी संख्या में छात्रों की ओर से प्रदर्शन किया गया है। सैकड़ो छात्र-छात्राओं ने आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रैक्टिकल पास कराने के नाम पर पांच-पांच हजार रुपये की घूस नहीं देने पर 80% बच्चों को फेल कर दिया गया है।

सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने किया प्रदर्शन

यूपी के बलिया में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया गया है। छात्र-छात्राओं ने बताया कि उन लोगों ने थ्योरी की परीक्षा अपने योग्यता अनुसार पास कर ली है लेकिन प्रैक्टिकल पास कराने के नाम पर परीक्षा केंद्र A.M.S कंप्यूटर इंस्टिट्यूट बेल्थरारोड द्वारा प्रत्येक छात्र छात्राओं से पांच-पांच हजार की अवैध वसूली की जा रही है।

क्या है छात्रों का आरोप?

छात्रों का आरोप है कि हम लोगों के द्वारा पैसा नहीं देने पर परीक्षा केंद्र के लोगों ने धमकी देते हुए कहा था कि पैसा नहीं दोगे तो तुम लोगों को फेल कर देंगे। छात्रों के मुताबिक, जब परीक्षा परिणाम आया तो उसमें से 80% से अधिक छात्र-छात्राओं को फेल कर दिया गया है। सभी छात्र-छात्रा सरकार की महत्वपूर्ण योजना के लाभार्थी है।

निष्पक्ष जांच की मांग

सभी पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की तरफ से निःशुल्क O लेवल का कोर्स करने वाले छात्र-छात्राएं हैं। छात्रों ने परीक्षा केंद्र पर गंभीर आरोप लगाया है। छात्र-छात्राओं ने मांग की है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और उन लोगों न्याय दिया जाए।

Also Read:

 

Loving Newspoint? Download the app now