Shahjahanpur Crime News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक खौफनाक मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां 70 साल के एक बुजुर्ग ने अपने 30 साल की बहू की हत्या कर दी. इतना ही नहीं, आरोपी ससुर ने इस वारदात को अंजाम देने के बाद खुद का भी जीवन खत्म कर लिया. पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है. खबर में आगे जानिए क्या है पूरा मामला.
शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार द्विवेदी ने बुधवार को बताया कि थाना कांट अंतर्गत हठीपुर कुरिया में रहने वाली सुमित्रा (30 वर्ष) की उसके ही ससुर राजपाल सत्य ने कुल्हाड़ी से प्रहार करके हत्या कर दी. घटना की जानकारी आज सुबह मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची.
क्यों की ससुर ने बहू की हत्या?
पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों से हुई पूछताछ के हवाले से बताया कि आरोपी ससुर अक्सर शराब पीता था और संभवत: मृतका से कुछ कहा सुनी होने पर उसने घर में रखी कुल्हाड़ी से प्रहार करके उसकी हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही थी. उन्होंने बताया कि आज दोपहर को घटनास्थल का निरीक्षण करके वापस लौटते समय सूचना मिली कि आरोपी ससुर राजपाल (70) ने गांव के सामने स्थित बाग में आम के पेड़ पर रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.
महाराज को शख्स ने बताई परेशानी तो संत ने दिया ये जवाब
द्विवेदी ने बताया कि मृतका का पति ट्रक ड्राइवर है और वह अक्सर ट्रक लेकर बाहर जाता है. घटना वाले दिन भी वह बाहर ही था. पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी कब्जे में ले कर मामले की जांच कर रही है. द्विवेदी ने बताया कि ससुर राजपाल के शव को भी पोस्टमॉर्टम के लिये भेजा गया है.
You may also like
Fact Check: क्या Area 51 में पकड़ा गया एलियन? पड़ताल में वीडियो निकला फिल्म का हिस्सा
Weather update: राजस्थान के 6 जिलों में लू का ऑरेंज अलर्ट, तापमान पहुंचा 46 डिग्री के पार, धूप के कारण लोगों का घरों से निकलना हुआ मुश्किल
आज के लिए पेट्रोल और डीजल के नए दाम जारी, जानें अपने शहर के ताजा रेट
मोबाइल छीनने के लिए लड़की को ई-रिक्शा से गिराया, सड़क पर लगा सिर, अब जान पर बनी
पिछले वित्त वर्ष में सोने के आयात में मूल्य की दृष्टि से वृद्धि हुई, लेकिन मात्रा की दृष्टि से गिरावट आई